आज के समय में कम उम्र में ही बालों का सफेद होना आम हो गया है। दरअसल, खराब लाइफस्टाइल, स्ट्रेस और गलत खानपान के कारण बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते हैं। वहीं, लोग सफेद बालों को काला करने के लिए मार्केट में तरह-तरह के मिलने वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं, जिनमें केमिकल्स होते हैं। कई बार केमिकल वाले प्रोडक्ट्स लगाने से बालों को काफी नुकसान भी होता है।
ऐसे में अगर आप भी बालों को नेचुरली काला करना चाहते हैं, तो आप कॉफी का उपयोग कर सकते हैं। सफेद बालों को काला करने के लिए यह सबसे असरदार उपाय है। दरअसल, कॉफी में नेचुरल डार्क पिगमेंट होता है, जो बालों को काला करने में मदद करता है। इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं।
कॉफी से कैसे बनाएं नेचुरल हेयर डाई
कॉफी से नेचुरल हेयर डाई बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी गरम करें और उसमें 3-4 चम्मच कॉफी पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इसे ठंडा होने दें। कुछ समय बाद इसमें आधा कप कंडीशनर या एलोवेरा जेल मिलाएं।
बालों में कैसे लगाएं नेचुरल हेयर डाई
आप इसमें एक चम्मच नारियल तेल भी डाल सकते हैं। इससे बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे। अब इस पेस्ट को बालों में अच्छे से लगाएं। करीब 1-2 घंटे तक रहने दें, फिर साफ पानी से धो लें। आप इसका उपयोग हफ्ते में कम से कम दो बार कर सकते हैं। इसे लगाने के बाद कुछ ही दिनों में बाल नेचुरली ब्लैक और शाइनी दिखने लगेंगे।
कॉफी हेयर डाई लगाने के फायदे
बालों में कॉफी का हेयर डाई लगाने के कई फायदे हैं। दरअसल, इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं होता है, जिसके कारण बालों को कोई नुकसान नहीं होता है। इसके उपयोग से सफेद बाल नेचुरली ब्राउन-काले शेड में नजर आने लगते हैं। वहीं, कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और हेयर फॉल की समस्या को कम करते हैं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।