Coffee Face Pack For Glowing Skin: चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए लोग तरह-तरह की चीजों का उपाय करते हैं। कुछ लोग मार्केट से महंगे-महंगे प्रोडक्ट खरीदकर लाते हैं और उसका उपयोग करते हैं। हालांकि, त्वचा पर निखार आप नेचुरल तरीकों से भी कर सकते हैं। इसके लिए आप कॉफी में कुछ चीजें को मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।
दरअसल, कॉफी का उपयोग त्वचा की चमक को बढ़ाने के लिए किया जाता है। कॉफी में कच्चा दूध, शहद और एलोवेरा जेल को मिलाकर लगाने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ सकता है।
कॉफी फेस पैक बनाने की सामग्री
एक चम्मच कॉफी पाउडर
एक चम्मच कच्चा दूध
आधा चम्मच शहद
एलोवेरा जेल
कैसे बनाएं कॉफी का फेस पैक
कॉफी का फेस पैक बनाने के लिए आप एक बाउल में कॉफी पाउडर को डालें और इसमें कच्चा दूध को डालकर मिक्स करें। अब आप इसमें शहद और एलोवेरा जेल को मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक के लिए लगाकर रखें। कुछ समय के बाद गुनगुने पानी से हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें।
चेहरे पर कॉफी फेस पैक लगाने के फायदे
कॉफी को चेहरे पर लगाने से कई तरह के फायदे होते हैं। इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो डेड स्किन हटाने में मदद करते हैं। वहीं, दूध त्वचा को मुलायम करता है। शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को मॉइश्चराइज करते हैं। इस पेस्ट में एलोवेरा को डालने के बाद त्वचा पर होने वाली जलन कम होती है। आप इसको सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं।
आगे पढ़िएः Mother’s Day 2025: कब है मदर्स डे 2025? यहां जानें इसका पूरा इतिहास और महत्व