समर सीजन में गर्म हवाएं स्किन का सारा रूप-रंग छीन लेती हैं। इस मौसम में तेज धूप, गर्म हवाएं और बढ़ता प्रदूषण स्किन की सारी प्राकृतिक नमी छीन लेती हैं। तेज धूप में जाने से चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं और चेहरा बीमार दिखने लगता है। गर्मी में चेहरे की इस खोई हुई नमी को वापस पाने के लिए जरूरी है कि नियमित रूप से चेहरे की देखभाल की जाए।
चेहरे की देखभाल के नाम पर हम लोग सिर्फ फेस वॉश से चेहरा साफ करते हैं, स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप जानते हैं कि गर्मी में चेहरे की देखभाल के लिए चेहरे की सफाई करना काफी नहीं है। खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए स्किन का बाहरी और अंदरूनी तौर पर ट्रीटमेंट करना जरूरी है। स्किन ट्रीटमेंट के लिए खीरा का पैक बेस्ट ऑप्शन है। ओषधीय गुणों से भरपूर ये पैक स्किन पर बढ़ती उम्र का असर कम करेगा साथ ही स्किन को ठंडा भी रखेगा।
खीरे के स्किन को फायदे: औषधीय गुणों से भरपूर खीरा पोषक तत्वों का खजाना है। इसमें विटामिन और खनिज भरपूर मौजूद होते हैं। खीरा त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचा सकता है। खीरा स्किन से टैनिंग रिमूव करेगा साथ ही सूजन भी दूर करेगा। स्किन की पफीनेस, मुंहासों, उम्र से पहले एजिंग के निशानों को दूर करने में बेहद असरदार है। खीरे में 96 फीसदी पानी होता है जो स्किन को मॉइस्चराइज करता है।
ड्राई स्किन के लिए खीरा का पैक: स्किन पर ड्राईनेस सिर्फ सर्दी में नहीं होती बल्कि गर्मी में भी स्किन ड्राई होती है। गर्मी में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए कोल्क क्रीम का इस्तेमाल स्किन को चिपचिपा और काला बना देता है। ऐसे में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए देसी नुस्खें बेहद असरदार होते है।
गर्मी में स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए, साथ ही टैनिंग को दूर करने के लिए आप खीरे का पैक लगाएं। खीरा ड्राई स्किन को हाइड्रेट करेगा। खीरे के साथ एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन में मॉइश्चर लॉक करता है। आइए जानते हैं कि खीरा और एलोवेरा का मास्क कैसे तैयार करें।
सामग्री: आधा खीरा और एलोवेरा जेल
मास्क बनाने का तरीका: खीरे का मास्क बनाने के लिए आप आधा खीरा लें और उसे छिलकर ब्लेंड कर लें। अब खीरे को छानकर उसका रस अलग निकाल लें। अब इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल डालें और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार मास्क को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्किन की मसाज करें। चेहरे की मसाज करने के बाद इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे। 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से वॉश कर लें। इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाएं गर्मी में चेहरे की रंगत में निखार आएगा।