ब्लैकहेड्स चेहरे की खूबसूरती में दाग की तरह दिखते हैं। चेहरे पर ब्लैकहेड्स नाक, ठोढी और माथे पर ज्यादा दिखते हैं। आमतौर पर स्किन पर ये पिंपल्स की तरह दिखते हैं। खराब डाइट, बिगड़ती जीवन शैली, हॉर्मोनल चेंजेस और स्किन की ठीक से सफाई नहीं होने की वजह से स्किन पर ब्लैकहेड्स दिखने लगते हैं। लड़कियां ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है जिसका कई बार स्किन पर साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है।

गर्मी में स्किन ऑयली होने की वजह से ब्लैकहेड्स की परेशानी ज्यादा होती है। आप भी चेहरे पर होने वाले इन ब्लैकहेड्स से परेशान हैं तो नारियल तेल का मास्क लगाइए। नारियल तेल के साथ बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करके आप घर में ही पैक तैयार कर सकती हैं और ब्लैक हेड्स से निजात पा सकती हैं। आइए जानते हैं कि नारियल तेल किस तरह ब्लैक हेड्स का उपचार करता है और उससे स्किन को कौन-कौन से फायदे हैं।

बेकिंग सोडे के स्किन के लिए फायदे: बेकिंस सोडा ब्लैकहेड्स हटाने में कारगर है। बेकिंग सोडा में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीसेप्ट‍िक व एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन के लिए बेहद उपयोगी है। बेकिंग सोडा स्किन को एक्सफोलिएट करता है और ब्लैक हेड्स को निकालने में मदद करता है। बेकिंग सोडा स्किन की रंगत निखारने में भी असरदार है।

नारियल तेल के स्किन के लिए फायदे: नारियल तेल स्किन के लिए बेहद उपयोगी है। ये स्किन को सनबर्न से बचाता है और स्किन को मॉइश्चाइज करता है। स्किन पर होने वाले ब्लैकहेड्स को दूर करने में ये बेहद असरदार है। इसका स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन की झुर्रियां दूर होती हैं और स्किन में निखार आता है। नारियल के तेल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण एक्ने फैलाने वाले कीटाणु को खत्म करने में मदद करते हैं।

बेकिंग सोडा और नारियल तेल का फेस मास्क कैसे तैयार करें:
सामग्री :

  • एक बड़ा चम्मच नारियल तेल
  • एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा

नारियल तेल और बेकिंग सोडे का मास्क बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगाएं और उंगलियों से हल्की मसाज करें। इस पेस्ट को मसाज करने के बाद दस मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। 10 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश कर लें आपको ब्लैकहेड्स से निजात मिलेगी। आप इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।