Skin Care: गर्मियों के मौसम में लोग त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याओं से जूझते हैं। पिंपल्स, दाग-धब्बों और टैनिंग की समस्या समर सीजन में आम होती है। इन स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी आपकी स्किन प्रॉब्लम्स खत्म नहीं हो पा रहीं तो आप घरेलू उपायों को इस्तेमाल कर सकते हैं। त्वचा संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में नारियल बेहद ही कारगर है।
नारियल पानी जहां स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है, वहीं नारियल तेल बालों के लिए तो नारियल का दूध स्किन को जवान और खूबसूरत बनाएं रखने में मदद करता है। कोकोनट मिल्क के फेस पैक के इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद मिलती है। साथ ही यह त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और मुंहासों से निजात दिलाने में मदद करता है। आप अलग-अलग तरह से कोकोनट मिल्क फेस पैक तैयार कर सकते हैं।
यंग और ग्लोइंग स्किन के लिए: इसके लिए भीगे हुए पांच बादामों का बारीक पेस्ट बना लें। फिर इसमें दो चम्मच नारियल का दूध और आधा चम्मच शहद मिला लें। अच्छे से मिक्स करने के बाद पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। दो-तीन मिनट तक चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें, फिर सादे पानी से त्वचा को धो लें।
पिंपल्स से निजात पाने के लिए: इसके लिए दो बड़े चम्मच नारियल के दूध में एक चम्मच गुलाब जल मिला लें। फिर इस मिश्रण को रूई की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी-तरह से लगाएं। दो मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करने के बाद 10 मिनट तक स्किन को सूखने दें। बाद में सादे पानी से त्वचा को धो लें।
ड्र्राई स्किन के लिए: रूखी त्वचा के निजात पाने के लिए दो बड़े चम्मच नारियल के दूध में एक चम्मच दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। दो-तीन मिनट तक मसाज करने के बाद इसे ऐसे ही छोड़ दें। बाद में सादे पानी से त्वचा को धो लें।