घर पर कॉकरोच रसोई, बाथरूम और घर के कोनों में छिपे दिख ही जाते हैं। हालांकि, गर्मी की तुलना में सर्दियों में इनकी संख्या काफी बढ़ जाती है। तिलचट्टे गंदगी तो फैलाते ही हैं, साथ ही कई तरह की बीमारियों का कारण भी बनते हैं।

वहीं, कई लोग कॉकरोच को भगाने के लिए तरह-तरह की चीजों का उपयोग करते हैं। अधिकतर लोग मार्केट से केमिकल वाले प्रोडक्ट खरीदते हैं। हालांकि, आप घर में मौजूद कुछ चीजों के उपयोग से कॉकरोच को आसानी से भगा सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ खास उपाय लेकर आए हैं, जिसको आप फॉलो कर सकते हैं।

काली मिर्च और लौंग से कैसे भगाएं कॉकरोच?

घर से कॉकरोच को भगाने के लिए आप काली मिर्च और लौंग का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप पानी में काली मिर्च का पाउडर और लौंग के तेल को अच्छी तरह मिलाएं। अब इसे तिलचट्टों के झुंड पर छिड़क दें। इस तरह कॉकरोच एक भी दिखाई नहीं देंगे। दरअसल, इन दोनों की तेज खुशबू कॉकरोच को बिल्कुल पसंद नहीं होती है।

नींबू और सिरके का स्प्रे

आप नींबू और सिरके के स्प्रे से भी तिलचट्टों को भगा सकते हैं। दरअसल, नींबू और सिरके दोनों में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो कॉकरोच को भगाने में मदद करते हैं। इसके लिए पानी में सिरका और नींबू मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डालें और किचन, सिंक तथा फर्श पर स्प्रे करें। इससे कॉकरोच नहीं आएंगे।

लहसुन, प्याज और साबुन से बनाएं स्प्रे

लहसुन, प्याज और साबुन से एक मिश्रण तैयार करें। इसके लिए सबसे पहले लहसुन और प्याज का रस निकालकर उसमें थोड़ा साबुन और पानी मिलाएं। अब इसे घर के कोने-कोने में छिड़क दें। इसके इस्तेमाल से आप आसानी से घर से कॉकरोच को भगा सकते हैं।

बोरिक पाउडर का इस्तेमाल करें

कॉकरोच को भगाने के लिए बोरिक पाउडर सबसे कारगर उपाय है। इसे हल्के हाथों से किचन के कोनों, गैस स्टोव के नीचे और बाथरूम के किनारों पर छिड़कें। इससे कॉकरोच आसानी से भाग जाते हैं। हालांकि, इसके उपयोग के समय इस बात का ध्यान रखें कि यह पाउडर बच्चों या पालतू जानवरों से दूर रहे।

बेकिंग सोडा और चीनी से भगाएं कॉकरोच

बेकिंग सोडा और चीनी से भी आप कॉकरोच को आसानी से भगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी मिलाकर तिलचट्टों के आने-जाने वाले स्थानों पर रखें। दरअसल, चीनी की खुशबू कॉकरोच को अपनी ओर आकर्षित करती है और बेकिंग सोडा उनके शरीर में जाकर गैस बनाता है, जिससे वे मर जाते हैं।