अगर घर में कहीं एक जगह भी कॉकरोच नजर आए तो इसे मारना जरूरी है नहीं तो आपके पूरे घर में कॉकरोच फैल सकते हैं। दरअसल, कॉकरोज सबसे ज्यादा गंदगी और खाने-पीने वाली चीजों पर आते हैं। इसके बाद ये फैलने लगते हैं और फिर जगह-जगह घर के हर कोनों में अपना कब्जा कर लेते हैं। ऐसे में आप अगर कुछ घरेलू उपायों को आजमाएं तो इन कॉकरोच से छुटकारा पा सकते हैं। खास बात ये है कि इन टिप्स को खुद मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ( Masterchef Pankaj bhadouria) ने दिए हैं जो कि कॉकरोच मारने में कारगर हैं। साथ ही इन होम हैक्स के लिए आपको ज्यादा कुछ खरीदने की भी जरूरत नहीं है। तो, आइए जानते हैं कॉकरोच मारने के घरेलू उपाय।

इन 2 Home hacks की मदद से भगाएं घर के कॉकरोच

बोरेक्स पाउडर और चीनी का इस्तेमाल

आपको करना ये है कि बोरेक्स पाउडर लें और इसमें चीनी को पीसकर इसमें मिला लें। अब इस दरवाजों और खिड़कियों के कोनों में डाल दें। इसे उन तमाम जगहों पर डालें पर जहां जहां कॉकरेज आते हैं। ये असल में एक प्रकार के प्वाइजन की तरह काम करते हैं। होता ये है कि कॉकरेज चीनी खाने आते हैं पर बोरेक्स पाउडर को भी खा लेते हैं। इससे वो मर जाते हैं और आपको बिना ज्यादा मेहनत किए कॉकरोच से छुटकारा मिल जाता है।

बेकिंग पाउडर और चीनी का इस्तेमाल

बेकिंग पाउडर और चीनी का इस्तेमाल कॉकरोच मारने में मददगार हैं। आपको करना ये है कि बेकिंग पाउडर में चीनी पीसकर मिला लें। इसके बाद इसे उन तमाम जगहों पर डालें जहां कॉकरोच आते हैं। ये काम आपको रात में करना है क्योंकि रात को कॉकरोच को इन्हें खाने का ज्यादा समय मिल पाता है। इस प्रकार से बेकिंग पाउडर और चीनी का इस्तेमाल कॉकरोच मारने में कारगर तरीके से काम कर सकता है।

तो बस इन 2 टिप्स की मदद से आप अपने घर से कॉकरोज को भगा सकते हैं। ये इतने आसान और कारगर हैं कि हमेशा काम आ सकते हैं। चाहे जहां पर भी कॉकरोच क्यों न हो आ इन टिप्स की मदद से घर से कॉकरोज का सफाया कर सकते हैं।