Clothes Cleaning Tips At Home: कपड़ों पर दाग का लगना आम बात है। कई बार ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि काफी मेहनत के बाद भी छूटते हैं। वहीं, कई बार इन दागों को छुड़ाने के लिए महंगे डिटर्जेंट या फिर अन्य चीजों का उपयोग किया जाता है, लेकिन फिर भी दाग वैसे के वैसे ही रहते हैं। अगर आप भी अपने कपड़ों पर लगे दाग को लेकर परेशान हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप जिद्दी से जिद्दी दाग को भी आसानी से हटा सकते हैं।

कपड़ों के जिद्दी दाग कैसे निकाले-How to remove tough stains from clothes

कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप साबुन या डिटर्जेंट का उपयोग कर सकते हैं। इससे कपड़े पर लगे दाग आसानी से हट जाएगा। डिटर्जेंट से कपड़े को साफ करने के लिए आप सबसे पहले दाग वाले हिस्से को पानी से गीला कर लें। अब आप इस पर हल्का  डिटर्जेंट लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ समय के लिए अब आप छोड़ दें। आप इसको पांच से सात मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ सकते हैं। अब कपड़े को साफ पानी से घ लें। इस तरह कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग आसानी से हट जाएगा।

बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण- Cleaning Tips With Baking Soda

बेकिंग सोडा और पानी से आप कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग को भी आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले बेकिंग सोडा और पानी से एक मिश्रण तैयार कर लें। इसके लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसमें पानी मिलाएं। अब दाग वाले हिस्से पर इसको रगड़ें और करीब 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। अब साफ पानी से इसको धो लें। इस तरह कपड़े पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग तुरंत साफ हो जाएगा।

ऑक्सीजन-ब्लीच से हटाएं जिद्दी दाग

कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग को ऑक्सीजन-ब्लीच की मदद से हटाया जा सकता है। इसके लिए आप सबसे पहले एक बाल्टी में पानी लें और उसमें
 ऑक्सीजन-ब्लीच को मिलाएं और इसका मिश्रण तैयार कर लें। अब दाग वाले कपड़े को घोल में करीब एक घंटे तक भिगोकर रख दें। अब कपड़े पर लगे दाग वाले जगह को सही से रगड़ें और इसको पानी से धो लें। हालांकि, इसका उपयोग करते समय काफी सावधानी बरतना होता है।