Cleaning Tools: घर की सफाई से लोग अक्सर परेशान रहते हैं। खासकर जिन लोगों के पास समय की कमी होती है वो लोग घर की सफाई को लेकर ज्यादा परेशान रहते हैं। ऐसी स्थिति में आप ये आसान से क्लीनजिंग हैक्स की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि कुछ क्लीनजिंग टूल्स खरीद लें और फिर इससे सफाई करें। इससे होगा ये कि कम समय में आप ज्यादा से ज्यादा चीजों की सफाई कर लेंगे। तो आइए जानते हैं घर की सफाई के लिए किन क्लीनिंग टूल्स की मदद लें जो इस स्थिति में काम आते हैं।

इलेक्ट्रिक स्पिन स्क्रबर-Electric Spin Scrubber

इलेक्ट्रिक स्पिन स्क्रबर किट में 7 बदली जा सकने वाली ब्रश हेड शामिल हैं, जो कि रसोई और बाथरूम में सभी सफाई क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करती हैं। इनसे आप बाथरूम बाथटब, रसोई, ग्रिल, स्टोव टॉप, भारी तेल वाली दीवार, स्लॉट, सिंक, फर्श, ग्राउट, बाथटब, शौचालय, कार का पहिया, फर्श, टम्बलर, खिड़कियां, बर्तन, आदि की सफाई कर सकते हैं। ये कम से कम समय में पूरे घर की सफाई में मददगार है।

गैप क्लींजिंग ब्रश-Gap Cleaning brush

गैप क्लींजिंग ब्रश कोमल और प्रभावी एक्सफोलिएशन प्रदान करने की क्षमता रखता है। इससे आप नल के पीछे, सिंक के कोने-कोने में और फिर आप आस-पास की सफाई भी कर सकते हैं। ये तमाम प्रकार की चीजों को साफ करने में मददगार है।

माइक्रोफाइबर कपड़े-Microfiber clothes

ये कपड़े आपके हाथों को सुखाने से लेकर आपकी स्क्रीन को साफ करने तक के सभी काम कर सकते हैं। हमने पाया है कि रसोई में इनके कई उपयोग हैं जैसे गिरे हुए दागों को पोंछना, स्टेनलेस स्टील को चमकाना, फर्श पर जमी गंदगी को साफ करना और बहुत कुछ। बाजार में कई तरह के माइक्रोफाइबर कपड़े उपलब्ध हैं जिन्हें आप जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्पाइडर वेब क्लीनिंग डस्टर-Spider web cleaning duster

स्पाइडर वेब क्लीनिंग डस्टर मकड़ी के जाले निकालने में मददगार हैं। इसके अलावा आप अलग-अलग चीजों की सफाई के लिए भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। डस्टर को पानी में डुबोएं और तब तक घुमाएं जब तक सारी गंदगी और धूल बाहर न निकल जाए। पानी को बाहर फेंक दें और बाल्टी को साफ पानी से भर लें। डस्टर को साफ पानी में घुमाएं। डस्टर से अतिरिक्त पानी को हिलाकर निकाल दें।

बेड कारपेट वैक्यूम क्लीनर-bed carpet vaccum cleaner

चाहे बेड हो या फिर कारपेट की सफाई की बात हो, वैक्यूम क्लीनर की मदद से आप इन तमाम चीजों की सफाई कर सकते हैं। ये हर प्रकार के गद्दे और तकिए की भी सफाई में मददगार है। तो आपको बस इन टिप्स की मदद लें और फिर स्मार्ट तरीके से अपने घर की सफाई करें। जानते हैं इस बारे में सर्दियों में बिना धूप के गीले ऊनी कपड़े कैसे सुखाएं? बड़े काम आएंगे ये 4 देसी जुगाड़