Cleaning tips for kitchen: कॉफी मग और चाय दोनों के दाग बर्तनों से आसानी से साफ नहीं होते। समय के साथ ये और गहराते जाते हैं और फिर नजर आने लगते हैं। जैसे कि आपने देखा होगा कि कप के पास के ऊपरी हिस्से में और फिर मग पर भी चाय और कॉफी के दाग दिखने लगते हैं। इसके अलावा थर्मस और केतली पर भी ऐसे दाग नजर आ जाते हैं। ऐसी स्थिति में इस दिवाली आप इन टिप्स की मदद से चाय-कॉफी के बर्तनों से इन दाग-धब्बों को साफ कर सकते हैं। खास बात ये है कि इसके बाद बर्तन चमकने लगेंगे और नए जैसे हो जाएंगे।

कप-केतली से मिनटों में साफ करें चाय-कॉफी के दाग-How to clean coffee stains from a cup

नींबू से करें सफाई-How to remove tea from cups with lemon

बर्तनों से चाय और कॉफी के दाग निकालने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि नींबू को डिटर्जेंट में मिलाएं और इसे कप पर लगाकर अच्छी तरह से साफ करें। कुछ देर इसे छोड़ दें और फिर गर्म पानी से साफ करें। आप पाएंगे कि कप और कॉफी मग पूर तरह से साफ होकर चमक जाएंगे।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल-How to remove tea stains from cups with baking soda

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कप-केतली को चमका सकता है। तो आपको करना ये है कि बेकिंग सोडा में थोड़ा सा डिटर्जेंट और गुनगुना पानी मिलाकर इसका एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे कप और कॉफी मग पर लगाएं और फिर स्क्रबर की मदद से स्क्रब करके साफ करें। इसके बाद ठंडे पानी से कॉफी मन और चाय के बर्तनों को आप साफ कर लें। इस प्रकार से आप आसानी से चाय के कप, कॉफी मग और केतली को साफ कर सकते हैं।

सिरके का करें इस्तेमाल-How to remove tea stains from cups with vinegar

सिरके का इस्तेमाल से आप चाय के बर्तनों को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए सिरके को निकाल लें और फिर कॉटन की मदद से बर्तनों पर लगाएं। इसके बाद स्क्रब करें और फिर चाय-केतली को चमका लें। इस तरह से आप आसानी से इन टिप्स की मदद से चाय और कॉफी के दाग साफ कर सकते हैं। तो फॉलो करें ये टिप्स और साफ कर लें चाय व कॉफी के बर्तन।