सर्दियों में कपड़े सुखाने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है। अगर जैकेट गंदी हो जाए, तो इसे साफ करना और भी मुश्किल हो जाता है। ठंड के मौसम में एक ही जैकेट को कई-कई दिनों तक पहनना पड़ता है, जिसके कारण उस पर गंदगी, पसीने की बदबू या धूल जम जाती है।
ऐसे में अगर आपकी जैकेट पहनते-पहनते गंदी हो गई है, तो आप उसे आसानी से बिना धोए ही साफ कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप मोटी-भारी जैकेट को बिना धोए ही आसानी से साफ कर सकते हैं।
जैकेट को खुली हवा में रखें
जैकेट को लगातार पहनने के कारण कई बार पसीने की वजह से उसमें बदबू आने लगती है। ऐसे में जैकेट से बदबू हटाने के लिए उसे कुछ समय के लिए खुली, हवादार जगह या हल्की धूप में रखा जा सकता है। इससे जैकेट से आने वाली बदबू दूर हो जाती है। हालांकि, जैकेट को तेज धूप में रखने से बचना चाहिए।
स्पॉट क्लीनिंग से करें जैकेट की सफाई
कई बार जैकेट पर दाग लग जाते हैं। ऐसे में अधिकतर लोग पूरी जैकेट को ही धो देते हैं, जबकि इसकी जरूरत नहीं होती। जैकेट से दाग हटाने के लिए आप स्पॉट क्लीनिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हल्के गुनगुने पानी में थोड़ा सा माइल्ड डिटर्जेंट या लिक्विड सोप मिलाएं। अब एक साफ कपड़े या स्पंज की मदद से सिर्फ दाग वाली जगह को हल्के हाथों से साफ करें।
हैंड स्टीमर से करें जैकेट की सफाई
जैकेट को साफ करने के लिए आप हैंड स्टीमर का भी उपयोग कर सकते हैं। इसमें जैकेट को धोने की जरूरत नहीं होती। स्टीम से जैकेट में मौजूद बैक्टीरिया कम होते हैं और कपड़े की सिलवटें भी निकल जाती हैं।
