Curtain Cleaning Tips at Home: घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लोग मेन गेट पर तरह-तरह के पर्दे लगाते हैं। हालांकि, कई बार पर्दे बाहर की धूल-मिट्टी के कारण जल्दी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें साफ करना बहुत जरूरी हो जाता है।

वहीं, कई लोग इन्हें साफ करवाने के लिए ड्रायक्लीन के लिए बाहर भेजते हैं। हालांकि, इन्हें बिना ड्रायक्लीन के ही आसानी से घर पर भी साफ किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको घर पर बिना ड्रायक्लीन के पर्दे साफ करने की विधि के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप पुराने पर्दों को आसानी से नए जैसे चमका सकते हैं।

पुराने पर्दे को कैसे करें क्लीन?

गंदे पड़े पर्दों को साफ करने के लिए सबसे पहले उन्हें अच्छी तरह झाड़ लें, जिससे उन पर जमी धूल की मोटी परत आसानी से निकल जाए। अब एक बाल्टी में गुनगुना पानी लें और उसमें एक कप सिरका और दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर एक घोल तैयार करें। इस घोल में पर्दों को लगभग 30 मिनट तक भिगोकर रखें। दरअसल, सिरका पर्दों से दाग और बदबू हटाने में मदद करता है, वहीं बेकिंग सोडा पर्दों के रंग में निखार लाता है। अब इन्हें किसी डिटर्जेंट से हल्के हाथों से धो लें।

अधिक दाग वाले पर्दे को कैसे करें क्लीन?

अगर पर्दों पर अधिक दाग लग गए हैं, तो इन्हें भी आसानी से घर पर ही साफ किया जा सकता है। इसके लिए पर्दों को धोने से पहले दाग वाली जगह पर नींबू का रस लगाएं और कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर इन्हें गुनगुने पानी में डिटर्जेंट की मदद से साफ कर लें।