चांदी के पायल महिलाओं के पसंदीदा गहनों में से एक होते हैं। ये पारंपरिक लुक को तो निखारते ही हैं, साथ ही रोजमर्रा के पहनावे के साथ भी खूब जंचते हैं। हालांकि, रोज चांदी के पायल पहनने के कारण वे धीरे-धीरे काले पड़ने लगते हैं।

दरअसल, चांदी के पायल हवा में मौजूद सल्फर, नमी, पसीना और केमिकल्स के संपर्क में आने से ऑक्सीडाइज़ हो जाते हैं। इससे पायल की खूबसूरती कम हो जाती है और वे देखने में भी अच्छे नहीं लगते। ऐसे में आप इन्हें आसानी से घर पर ही साफ कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा और पानी का करें उपयोग

चांदी के पायल को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और पानी का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें और उसमें पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को मुलायम कपड़े या पुराने टूथब्रश की मदद से पायल पर हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ समय बाद इसे साफ पानी से धो लें। इससे पायल की काली परत हट जाएगी।

नींबू और नमक से हटाएं कालापन

नींबू और नमक की मदद से भी पायल का कालापन दूर किया जा सकता है। दरअसल, नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड चांदी की गंदगी को साफ करने में मदद करता है। इसके लिए एक कटोरी में नींबू का रस लें और उसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं। अब पायल को इसमें लगभग 15 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद मुलायम ब्रश से हल्के हाथों से साफ कर लें।

एल्युमिनियम फॉयल और नमक का करें उपयोग

एल्युमिनियम फॉयल और नमक की मदद से भी आप चांदी के गंदे पायल साफ कर सकती हैं। इसके लिए एक बर्तन में एल्युमिनियम फॉयल बिछाएं। अब इसमें गर्म पानी डालें और थोड़ा सा नमक मिलाएं। इसके बाद पायल को इसमें कुछ मिनट के लिए डाल दें। इससे चांदी की काली परत आसानी से हट जाती है।