जब बात बीच पर घूमने की आती है, तो दिमाग में सबसे पहला ख्याल गोवा या मालदीव का ही आता है। हालांकि, इन दोनों ही जगहों पर जाने से अच्छा खासा खर्च होना भी आम बात है। गोवा और मालदीव पर बीच का खूबसूरत नजारा देखने के लिए आपको खूब खर्चा करना पड़ता है। हालांकि, अगर आप बेहद कम पैसों में बीच और उसके आसपास के खूबसूरत व्यू का आनंद लेना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है।
दरअसल, यहां हम आपको एक ऐसे बीच के बारे में बता रहे हैं जहां जाने पर आपको गोवा और मालदीव की ही फील आएगी लेकिन यहां का खर्च न के बराबर होने वाला है, साथ ही खासकर कपल्स के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट रहने वाली है। आइए जानते हैं इस बेहद खूबसूरत जगह के बारे में-
आज ही बना लें घूमने का प्लान
अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी खूबसूरत जगह पर जाना चाहते हैं, तो आप उत्तर प्रदेश की ओर रुख कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन आपको यूपी में ही एक ऐसा बीच मिल जाएगा जो एकदम गोवा और मालदीव की फील देने वाला है। दरअसल, हम यहां यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बारे में बात कर रहे हैं, जो अपने बीच स्पॉट के लिए जाना जाता है। यहां का चूका बीच और उसके आसपास की जगह दिखने में इतनी खूबसूरत है कि एक बार जाने पर यहां का नजारा आपके दिल में बस जाने वाला है। आइए आपको बताते हैं इस बेहद खूबसूरत जगह के बारे में-
क्या है खास?
यूपी के पीलीभीत में मौजूद चूका बीच दरअसल 17 किलोमीटर लंबी और 2.5 किलोमीटर चौड़ी एक झील है। इस झील में नेपाल से आने वाली शारदा नहर यूपी का बॉर्डर क्रॉस करने के बाद मिल जाती है। साथ ही झील के आसपास रेत का मैदान आपको एकदम गोवा जैसी फील देता है। इस जगह को और खूबसूरत बताते ने लिए यहां लकड़ी के घर बनाए गए हैं जो भी आपको गोवा की याद दिलाते हैं, साथ ही यहां आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यही वजह है कि यहां अक्सर कपल्स हनीमून के लिए भी आते हैं।
कैसे पहुंचे चूका बीच?
चूका बीच पर पहुंचने के लिए आपको पीलीभीत रेलवे स्टेशन जाना होगा। वहीं, रेलवे स्टेशन से ये जगह करीब 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।