Unique Christmas Gift Ideas: क्रिसमस का त्योहार अब बस आने ही वाला है, ऐसे में लोग अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। गौरतलब है कि 25 दिसंबर को दुनियाभर में बड़ी ही घूमधाम के साथ क्रिसमस मनाया जाता है। वहीं, वैसे तो ये ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है, जिसे वे यीशु के जन्मदिन के तौर पर मनाते हैं। हालांकि, अब इस खास दिन को हर धर्म के लोग बड़े ही चाव के साथ सेलिब्रेट करने लगे हैं। इस दिन वे केक काटते हैं, अपने घरों को लाइटिंग और क्रिसमस ट्री से खूबसूरत सजाते हैं, इन सब के अलावा अपनों को गिफ्ट्स भी देते हैं। खासकर क्रिसमस के मौके पर दफ्तरों में ‘सीक्रेट सेंटा’ का गेम बड़े ही उत्साह के साथ खेला जाता है, जिसमें लोग एक-दूसरे का सीक्रेट सेंटा बनकर उन्हें अलग-अलग उपहार देते हैं। ऐसे में अगर इस साल आप भी अपनों को कुछ बेहतरीन तोहफे देना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स ऑप्‍शन बता रहे हैं जो आप अपने दोस्तों, ऑफिस कलीग, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को दे सकते हैं।

होममेड ट्रीट

आपने अक्सर सुना होगा कि किसी के दिल तक पहुंचने का सबसे तेज रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है। ऐसे में अगर आप किसी अपने को कुछ खास तोहफा देना चाहते हैं, तो उनके लिए अपने हाथों से कुछ खास बना सकते हैं। आप खासकर बच्चों के लिए केक बेक कर सकते हैं, कुकीज, ब्राउनी बना सकते हैं। इससे यकीनन उनके चेहरे पर एक अलग मुस्कान आ जाने वाली है।

पौधे

अगर आप अपने ऑफिस कलीग के लिए या किसी रिश्तेदार के लिए खास तोहफे की तलाश में हैं, तो आप उन्हें कोई खूबसूरत पौधा गिफ्ट कर सकते हैं। ये पौधा अक्सर आपके अपनों को आपकी याद दिलाता रहेगा।

खूबसूरत लैंप

आप अपनों को खूबसूरत लैंप गिफ्ट कर सकते हैं। ये उनके बेडरूम या लिविंग रूम में चार चांद लगा देगा। खासकर इन दिनों सॉल्ट लैंप्स काफी चलन में हैं, ये दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और नेचुरल एयर प्यूरीफायर की तरह भी काम करते हैं। ऐसे में यकीनन ये गिफ्ट ऑप्शन उन्हें खूब भाने वाला है।

स्किन केयर प्रोडक्ट्स

इन सब के अलग आप स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी उपहार में दे सकते हैं, जिसमें सोप से लेकर हेयर ऑयल, आई क्रीम, लिप बाम, बॉडी लोशन, फेशियल टोनर जैसे कई सारे ऑप्शन्स हैं। आप चाहें तो इन्हें कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

स्मार्ट वॉच

आजकल स्मार्ट वॉचेस का भी बहुत ज्यादा ट्रेंड है। ऐसे में अगर आप अपनों को ये गिफ्ट में देते हैं, तो उन्हें ये काफी पसंद आने वाली है। इस वॉच में टाइम देखने से अलग वे इसमें किसी बात को याद रखने के लिए रिमाइंडर लगा सकते हैं, साथ ही अपनी सेहत का ख्याल भी रख सकते हैं। स्मार्ट वॉच के जरिए वे देख पाएंगे के दिन भर में वे कितने कदम चले हैं, उनकी हार्ट बीट कितनी है। इस तरह की वॉच में ब्लड प्रेशर का भी आसानी से पता लगाया जा सकता है।

कैंडल सेट

आप एक कलरफुल कस्टम कैंडल्स का सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। कस्‍टमाइज कैंडल्‍स लगभग हर अवसर के लिए स्‍पेशल गिफ्ट बनती हैं। ये कैंडल्स जब-जब अपनी खूशबू के साथ कमरे को रोशन करेंगी, तब-तब आपके अपने आपको याद जरूर करने वाले हैं।

टाई सेट

इन सब के अलावा आप अपने कलीग या परिवार के किसी सदस्य को टाई का एक सेट गिफ्ट कर सकते हैं। ये एक यूनिक गिफ्ट ऑप्शन है।