Jesus Christ Quotes in Hindi: क्रिसमस का त्योहार आज यानी 25 दिसंबस गुरुवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस का त्योहार ईसा मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्हें ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस का त्योहार ईसा मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाते हैं। ईसाई धर्म के लोग ईसा मसीह को ईश्वर का पुत्र मानते हैं। लोगों का मानना है कि वह दुनिया के लोगों को सही मार्ग दिखाने के लिए आए थे। प्रभु यीशु ने हमेशा लोगों को दया भाव और अहिंसा पर चलने के लिए प्रेरित किया। क्रिसमस के खास मौके पर आए जानते हैं ईसा मसीह के अनमोल विचार और प्रेरणादायक उपदेश।

– अपने दिल को परेशानी में मत डालो। ईश्वर में भरोसा रखो, मुझमें भी भरोसा रखो।

– आप लोग सिर्फ रोटी के लिए न जियो बल्कि भगवान और उसके मुख से निकले हर शब्द के मुताबिक जियो।

– मैं तुम्हें एक नया आदेश देता हूं, एक दूसरे से प्रेम करो। जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है, तुम एक दूसरे से प्रेम करो।

– जो तुम्हारे अंदर है, उसे बाहर लाओ, यही तुमको बचाएगा। अगर जो तुम्हारे अन्दर है, उसे बाहर नहीं लाते तो वह तुमको नष्ट कर देगा।

– जो भी तुमसे मांगता है उसे दो, और जो तुम्हारा सामान ले जाएं उनसे दुबारा मत पूछो और जैसा व्यवहार तुम लोगों से चाहते हो, वैसा उनके साथ करो।

– ईश्वर, इस संसार से इतना प्रेम करते हैं कि उन्होंने अपना इकलौता पुत्र तक दे दिया। वह जो इसमें यकीन करेगा, वह मरेगा नहीं बल्कि उसका जीवन अमर हो जाएगा।

– अगर आप एकदम सही होना चाहते हैं तो जाओ अपनी सारी संपत्ति को गरीबों मे बांट दो। तुम्हे स्वर्ग का खजाना मिल जाएगा। दूसरों की मदद करो, ईश्वर तुम्हारी मदद करेगा।

– ध्यान से देखो, मैं दरवाजे पर खड़ा होकर खटखटा रहा हूँ. यदि कोई मेरी आवाज़ सुनता है और दरवाज़ा खोलता है, मैं उसके अन्दर आऊंगा और उसके साथ में खाऊंगा, और वो मेरे साथ।

– मैं तुमसे कहता हूँ, अपने दुश्मनों से प्रेम करो और उनके लिए प्रार्थना करो जो तुम्हे सताते हैं, ताकि तुम उस पिता की संतान बन सको जो स्वर्ग में है; क्योंकि वह अपना सूर्य बुराई और अच्छाई दोनों पर उदय करता है, और न्यायी अन्यायी दोनों पर वर्षा करता है।