Happy Chocolate Day 2019 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers:  भारत समेत पूरी दुनिया में वेलेंटाइन वीक का खुमार छाया हुआ है। इस दौरान लोग अपने पार्टनर के साथ अलग-अलग तरीके से अपनी फीलिंंग साझा करते हैं। इसमें आकर्षक मैसेजेज की भूमिका बेहद महत्‍वपूर्ण रहती है। लोग अपने चाहने वालों को बेहतरीन मैसेजेज भेजकर उन्‍हें विश करते हैं। वेलेंटाइन वीक इसी के लिए जाना जाता है। 9 फरवरी 2019 (शनिवार) को पश्चिमी देशों समेत भारत में चॉकलेट डे मनाया जाएगा। इस दिन एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाकर सेलिब्रेट किया जाता है। साथ ही चॉकलेट बॉक्‍स के साथ आप अपनी फीलिंग्‍स भी साझा कर सकते हैं। चॉकलेट खाने से शरीर में मौजूद खुशी के हार्मोन तेजी से स्रावित होने लगते हैं। रिसर्च में भी पाया गया है कि चॉकलेट खाने से तनाव को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं कि लड़कियों का हार्मोनल लेवल लगातार बदलता रहता है। ऐसे में इसे संतुलित रखने के लिए लड़कियों के शरीर को कुछ मीठा खाने की जरूरत महसूस होती है। शायद इसी वजह से लड़कियों में चॉकलेट को लेकर एक खास दीवानगी देखी जाती है।

चॉकलेट डे पर एक-दूसरे को चॉकलेट के साथ गिफ्ट दिया जाता है। लेकिन जो लोग अपनों से काफी दूर होते हैं वे सोशल मीडिया पर प्यार भरे संदेश भेजकर इस दिन को मनाते हैं। अगर आप भी अपने किसी खास दोस्त के साथ चॉकलेट डे सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो यहां दिए गए चॉकलेट डे के बेहतरीन मैसेज, इमेजेस, फोटोज, वॉलपेपर और GIF भेजकर विश कर सकते हैं।

अपनों का साथ मिले तो रिश्ते बनते हैं
ऐतबार होने से रिश्ते मज़बूत होते हैं…
डेरी मिल्क सिल्क खा के तो देखो प्यार से…
रिश्तों में कैसे मिठास बढ़ जाते हैं
हैप्पी चॉकलेट डे!

सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है,
मेरे जीवन में बहार, इस प्यार की मिठास है एक बार,
चॉकलेट डे पर करते हैं प्यार का इजहार।
Happy Chocolate Day

लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह
हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है
Happy Chocolate Day

बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे,
मतलब ये नहीं की रोज याद करना,
बस याद रखना उस वक्त जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे।
हैप्पी चॉकलेट डे!

हजार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा! Happy Chocolate Day!

जो लड़की आपकी बात सुन कर आपको पागल कहती है न, वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है। Happy Chocolate Day!

तेरे नाम को होठों पे सजाया है
तेरी रुह को दिल में बसाया है
दुनिया ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
तुम्हें दिल के ऐसे कोने में बसाया है। Happy Chocolate Day!