Necklace for western wear: अक्सर जब भी महिलाएं या लड़कियां कोई वेस्टर्न ड्रेस पहनती हैं को यही सोचते हैं कि इसका लुक कंप्लीट कैसे करें। खासकर कि जब आप कुछ ब्रॉड शोल्डर नेक या ब्रॉड हॉल्टर नेक में कुछ पहनती हैं तो दिमाग में आता है ऐसा क्या पहनें जो इस पूरे लुक को कंप्लीट करे जैसे कोई नेकलेस या इयररिंग्स। ऐसी स्थिति में आप इन ट्रेंडी नेकलेस (Necklace for broad shoulder deep neck dress) में से कोई एक ट्राई कर सकती हैं जो कि इस पूरे लुक को कंप्लीट करती है। इसमें कई सारे डिजाइन्स हैं आइए जानते हैं एक-एक के बारे में विस्तार से।
डीप नेक ड्रेस के साथ पहनें ये 4 नेकलेस-Necklace for deep neck dress
चाइम्स चोकर-Chimes Choker
चाइम्स चोकर ज्वेलरी एक प्रकार का नेकलेस है जिसमें छोटी घंटियां या झंकार होती हैं जो हिलाने पर एक नरम, सुखद ध्वनि उत्पन्न करती हैं। चाइम्स चोकर्स में आम तौर पर धातु, लकड़ी या सीप जैसी विभिन्न सामग्रियों से बनी नेकलेस है। इसे आर कैज़ुअल वियर से लेकर औपचारिक कार्यक्रमों तक में आप पहन सकती हैं। इसके कई प्रकार हैं जैसे तिब्बती चोकर, विंड चाइम चोकर, बेल चोकर, शैल से बने चोकर और क्रिस्टल चाइम्स चोकर।
बोहो बीडेड चोकर-Boho Beaded Choker
बोहो बीडेड चोकर एक प्रकार का हार है जो बोहेमियन फैशन के वाइब को मैच करता है। बोहो बीडेड चोकर्स में लकड़ी, सीप और पत्थर का इस्तेमाल होता है। ये अफ्रीकी और भारत के नॉर्थ ईस्टर्न इलाकों में काफी फेमस है। आपको इसमें कई अलग-अलग डिजाइन्स और खूबसूरत नेकपीस मिलेंगे।
थ्री लेयर वाले गोल्डन चोकर-3 layered golden choker
आप इसमें थ्री लेयर वाले गोल्डन चोकर पहन सकती हैं जो कि गले को पूरी तरह से भरने के साथ एक अलग ही लुक देने में मददगार है। आप इसे ट्राई कर सकती हैं जो कि इस पूरे लुक को कंप्लीट करने के साथ नेक लाइन को उभारने में मददगार है। इसमें आपको कई टाइप के डिजाइन्स मिल जाएंगे।
सीप की माला-Shell Seep Mala
आप सीप की माला पहन सकती हैं जो कि इस पूरे लुक को कंप्लीट करने के साथ आपको एक क्लासी लुक दे सकती है। तो आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए जो कि एक ग्लैमरस लुक देने में भी मददगार है। तो अब अगर आप कहीं ऑउटिंग के लिए जा रही हैं या फिर किसी ट्रिप पर तो ये ट्रेंडी नेकलेस जरूर ट्राई करें।
