Children’s Day Gift: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की जयंती को बाल दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है, जो बच्चों के प्रति अपने विशेष प्रेम और स्नेह के लिए जाने जाते थे। पूरे देश में हर साल पंडित नेहरू और बाल दिवस को एक साथ यानी 14 नवंबर को मनाया जाता है।

Happy Children’s Day 2024 Wishes Images, Quotes

चिल्ड्रंस डे पर बच्चों को क्या दें गिफ्ट-Childrens Day Gift Ideas

चिल्ड्रंस डे (Children’s Day 2024) के मौके पर आप अपने बच्चों को गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन गिफ्ट चुनकर लाए हैं। अगर आपके बच्चे को पढ़ाई करने में मन नहीं लग रहा है तो इन उपहारों को गिफ्ट करने पर आपका बच्चा बेहतरीन तरीके से पढ़ाई करने लगेगा।

बच्चों को गिफ्ट में दें स्मार्ट गैजेट्स

चिल्ड्रंस डे पर बच्चों को गिफ्ट में वैसे तो कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन आप  इस दिन अपने बच्चे को गिफ्ट में टैबलेट (Tablets) या फिर लैपटॉप जैसे स्मार्ट गैजेट्स दे सकते हैं। आज के समय में बच्चों की पढ़ाई कई बार ऑनलाइन होती है। ये गैजेट्स बच्चों को काफी हेल्प करेंगे। जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता होगा भी इसको गिफ्ट में पाक पढ़ने लगेंगे।

बच्चों को प्रकृति के करीब लाएगा पौधा

बाल दिवस के मौके पर आप अपने बच्चों को गिफ्ट में गार्डनिंग किट्स या फिर छोटा पौधा दे सकते हैं। आज के समय में बहुत कम ही बच्चे हैं, जो बगीचे में खेलने जाते हैं। स्मार्ट फोन के जमाने में अधिकतर बच्चे अपने फोन में ही गेम खेलते हैं, ऐसे में ये पौधे उनको नेचर के करीब लाने में मदद करेंगे।

किताबें और नोटबुक्स

चिल्ड्रंस डे के मौके पर आप अपने बच्चों को गिफ्ट में किताबें और नोटबुक्स गिफ्ट में दे सकते हैं। बच्चों को नई किताबें और नोटबुक्स काफी पसंद आता है। बच्चों को किताबें और नोटबुक्स देने से उनके ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। इससे उनकी सोचने और लिखने यहां तक की दूसरों से बात करने की क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है। इसके साथ ही उनकी मानसिक और बौद्धिक स्तर पर ज्ञान की वृद्धि होती है।