गर्मी और पसीने के कारण बड़े लोगों की तरह ही बच्चे भी सिर में डैंड्रफ यानी रूसी की समस्या से जूझते हैं। सिर में डैंड्रफ होने के कारण खुजली, जलन और रुखेपन की समस्या होने लगती है। इसकी वजह से बच्चे बार-बार अपना सिर खुजलाकर परेशान हो जाते हैं। यूं तो बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल सकते हैं, इससे डैंड्रफ की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

लेकिन बच्चों की त्वचा काफी नाजुक होती है। इसके कारण केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बच्चों को साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। ऐसे में आप बच्चों के सिर से डैंड्रफ को खत्म करने के लिए घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं।

-नींबू: इसके लिए 4 चम्मच पानी में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। फिर इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाकर बच्चों के सिर में मसाज करें। 20 मिनट तक यह मिश्रण सिर में लगा छोड़ दें। बाद में माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। बता दें, नींबू में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प पर जमे फलैक्स को कम करने में कारगर हैं।

-नारियल तेल और अंडे की जर्दी: इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच नारियल तेल, एक चम्मच अंडे की जर्दी और एक चम्मच जैतून के तेल को मिला लें। इस पेस्ट से बच्चे के सिर पर मसाज करें। कुछ समय तक पेस्ट को ऐसे ही लगा छोड़ दें। बाद में ताजे पानी से सिर को धो लें।

बता दें, अंडे की जर्दी और नारियल तेल स्कैल्प को मॉइस्चराइज कर उसे मुलायम बनाते हैं। जिससे डैंड्रफ की समस्या खत्म हो सकती है।

-बेकिंग सोडे के साथ नींबू: इसको तैयार करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडे में 2 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। 10-15 मिनट तक सूखने देने के बाद सिर को ताजे पानी से धो लें। बता दें यह उपाय बच्चों को डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में कारगर है।

-नीम के पत्ते: नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं। यह सिर में डैंड्रफ, जलन और खुजली की समस्या से निजात दिलाने में कारगर है। इसके लिए नीम की कुछ पत्तियां पीस लें। फिर इसमें थोड़ा पानी मिला लें। इस मिश्रण को स्कैल्प पर मसाज करते हुए लगाएं।‌‌ 30 मिनट तक सूखने के बाद माइल्ड शैंपू से सिर को धो लें।