Bangles Wholesale Market: इस साल अक्टूबर के महीने में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं। 10 अक्टूबर को सुहागिनों का सबसे बड़ा दिन करवा चौथ है। इसके बाद पंचदिवसीय दीपोत्सव आएगा। ऐसे में महिलाएं शॉपिंग न करें ऐसा हो ही नहीं सकता है। करवा चौथ पर महिलाएं साड़ी, सूट, लहंगे से मैचिंग चूड़ियां पहनती हैं। आसपास के बाजारों में चूड़ी न केवल महंगी मिलती है बल्कि उसमें मनपसंद डिजाइन भी नहीं मिल पाती है। ऐसे में आप करवा चौथ से लेकर दीवाली तक के लिए चूड़ियां खरीदने दिल्ली के कुछ बाजारों का रुख कर सकते हैं। यहां आपको 10 रुपये से लेकर हजारों तक की चूड़ियों के सेट मिल जाएंगे।
दिल्ली के ये बाजार हैं चूड़ियों के सबसे सस्ते मार्केट-Wholesale bangles market in Delhi
सदर बाजार (Sadar Bazar, Delhi)
करवा चौथ से लेकर किसी भी तीज-त्योहार या शादी-ब्याह के लिए आप सदर बाजार से बेहद कम दाम में चूड़ियां, बैंगल सेट, कंगन आदि खरीद सकते हैं। यहां आपको हर तरह की चूड़ियां मिल जाएंगी। हर रंग की चूड़ी कम दाम में खरीद सकते हैं।
सीलमपुर मार्केट (Seelampur Market)
सस्ती लेकिन खूबसूरत चूड़ियों को खरीदने के लिए आप सीलमपुर मार्केट भी जा सकते हैं। यहां आपको हर तरह के साइज में सुंदर-सुंदर चूड़ियां मिल जाएंगी। कांच की चूड़ियों से लेकर कंगन यहां सही रेट में मिल जाते हैं। इतना ही नहीं किसी भी डिजाइनर आउटफिट के लिए आप यहां चूड़ियों का पसंद मुताबिक सेट भी बनवा सकते हैं। शादी के लिए कंगन के सेट और चूड़ा भी आप यहां से खरीद सकते हैं।
बल्लीमारान, चांदनी चौक चूड़ी मार्केट (Ballimaran Chudi Market)
यूं तो चांदनी चौक में कपड़ों के लिए ज्यादा फेमस है। लेकिन यहां के बल्लीमारन इलाके में आपको हर तरह की एक से बढ़कर एक चूड़ियां मिल जाएंगी। ये पूरा इलाका चूड़ियों के लिए फेमस है। जब आप पहुंचेंगे तो आपका मन रंग-बिरंगी चूड़ियों की चमक से खुश हो जाएगा। यहां गालिब की हवेली से लेकर पूरी गली में आपको चूड़ियों की दुकान मिल जाएगी।