Blouse Designs: शादी-ब्याह से लेकर छोटे फंग्शन में साड़ी को कहीं भी पहना जा सकता है। कई लोग तो ऑफिस भी साड़ी पहनकर जाना पसंद करते हैं। नई दुल्हन से लेकर उम्रदराज महिलाएं सभी साड़ी में सुंदर लगती हैं। गर्मियों के दिनों में हल्की साड़ी पहनने में आराम देती हैं। लेकिन अगर आप साड़ी में ग्लैम लुक पाना चाहती हैं तो आपको हमेशा कुछ हटके ब्लाउज की डिजाइन बनवानी चाहिए। सस्ती साड़ी को भी महंगा दिखाया जा सकता है अगर उसके साथ फैंसी ब्लाउज बनवाया जाए। यहां हम आपके लिए ऐसे Latest blouse designs लेकर आए हैं जो न केवल आपको मॉर्डन लुक देंगे बल्कि आपकी सस्ती साड़ी को भी बेहद एलिगेंट लुक मिलेगा।
अगर आपको बहुत ज्यादा डिप नेक ब्लाउज नहीं पसंद है तो आप इस तरह ब्लाउज के बैक में डिजाइन बनवा सकती हैं। ये देखने में सुंदर लगेंगे।
गर्मियों में कॉटन या शिफॉन की साड़ी के साथ आप डोरी वाले ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपकी सिंपल साड़ी को क्लासी और बोल्ड लुक देगा।
अगर आपको डोरी वाला ब्लाउज नहीं पसंद है तो आप स्ट्रिप स्लीव और बैकलेस हुक डिजाइन भी आप ट्राई कर सकती हैं।
हल्के बॉर्डर वाली साड़ी के साथ आप डीप नेक में वी शेप में ब्लाउज बनवा सकती हैं। शादी-पार्टी के लिए ये परफेक्ट रहेंगे।
साड़ी में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए आप मल्टीपल डोरी ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। ये आपकी सिंपस और सस्ती साड़ी को मॉर्डन लक देंगे।
