Chanakya Niti: महान अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य की नीतियां आज भी लोगों का मार्गदर्शन करती हैं। ऐसी मान्यता है कि जो भी उनकी नीतियों का अनुसरण करता है वह जीवन के हर बुरे से बुरे समय से भी वापस निकल सकता है। उनके नीति शास्त्र में बेहद ज्ञान की बातें लिखी गई हैं। जिसमें धन-संपत्ति को बढ़ाने से लेकर दोस्ती, दांपत्य जीवन से जुड़ी कई बातों को लेकर सुझाव दिए गए हैं। वहां कुछ ऐसी बातें भी बताई गई हैं जो आपके शादीशुदा जिंदगी को बना या बिगाड़ सकती हैं। अगर आप भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद नहीं करना चाहती हैं तो आपको कुछ बातों का जिक्र भूलकर भी अपने पति से नहीं करना चाहिए। क्या हैं वो बातें आगे पढ़ें।
पति को न बताएं मायके के राज
अक्सर महिलाएं शादी होने के बाद जब ससुराल आती हैं तो वहां पति के पूछने पर वह अपने मायके से जुड़ीं हर छोटी से बड़ी बात पति को बताने लगती हैं। ये बातें तब भले ही नॉर्मल लगे लेकिन विवाद होने पर यहीं बातें आपके दांपत्य जीवन पर बुरा असर डाल सकती हैं। साथ ही झगड़े को बढ़ा भी सकती हैं।
झूठ न बोलें
आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आप अपने शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल रखना चाहती हैं तो अपने पति से कभी झूठ न बोलें। ये किसी भी रिश्ते के अंत का कारण बन सकता है। झूठ बोलने से पति-पत्नी का रिश्ता कमजोर होने लगता है।
पति की तुलना न करें
आचार्य चाणक्य के अनुसार कभी भी अपने पति की तुलना किसी अन्य पुरुष से न करें। क्योंकि ऐसा करने से आपके पति के मान-सम्मान के साथ-साथ उनके मन को भी ठेस पहुंचती है। अगर आप किसी दूसरे पुरुष की बातें आकर अपने पति को बताएंगी तो ये आपके रिश्ते में जहर घोल सकता है।
दान से जुड़ी बातें रखें गुप्त
आचार्य चाणक्य के अनुसार पत्नी को हमेशा दान से जुड़ी बातें पति से गुप्त रखनी चाहिए। इसके साथ ही सेविंग्स का कुछ हिस्सा भी पति से नहीं बताना चाहिए। इसके साथ ही क्रोध में अपने पति को कुछ उल्टा-सीधा नहीं बोलना चाहिए।