Chai patti for rose plant: गुलाब आपके बगीचे की खूबसूरती बढ़ाती है। सर्दियों में ये फूल पौधों पर लद जाते हैं जिन्हें देखकर मन खुश हो जाता है। लेकिन, अगर आपके घर में गुलाब का पौधा है और उसमें फूल नहीं आ रहे या फिर आपको इनमें कोई ग्रोथ नहीं नजर आ रही तो आपको इनमें खाद डालने की जरूरत है। खाद का नाम आते ही हमारे में दिमाग में बस कुछ चीजें आती हैं, जैसे वर्मीकंपोस्ट या फिर नीम या सरसों की खली। जबकि, आप अपने घर में ही खाद बनाकर इस पौधे में डाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं चायपत्ती से खाद बनाकर गुलाब के पौधे में कैसे डालें (tea a good fertilizer for plants)
गुलाब के पौधे में चाय पत्ती डालने से क्या होता है?
चाय की पत्तियों में 4.4% नाइट्रोजन, 0.24% फॉस्फोरस और 0.25% पोटेशियम होता है, जो इसे एनपीके फर्टीलाइजर का एक जैविक स्रोत बनाता है, जो पौधों को बढ़ने में मदद करने के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं चाय की पत्तियों में टैनिक एसिड और कई पोषक तत्व होते हैं जो कि इन पौधों के पोर्स को खोलकर इन्हें अंदर के ताकत देते हैं और इन पौधों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करते हैं, साथ ही इनमें फूलों की संख्या बढ़ाते हैं और सुंदर फूल खिलने में मदद करते हैं।
गुलाब के पौधों में चाय पत्ती कैसे डालते हैं?
गुलाब के पौधों में चाय पत्ती डालने के 2 तरीके हैं।
-पहला तरीका ये है कि जब चाय बनाते हैं तो इसकी चायपत्ती को छानने के बाद इसे एक से दो बार साफ पानी से धो लें और एक थाली में डालकर धूप में रख दें। जब ये सूख जाए तो इन्हें पौधों में छिड़काव करें और फिर उनमें पानी डालें। महीने में ये काम 2 बार करें।
-दूसरा तरीका ये है कि चायपत्ती को इस्तेमाल के बाद जब आप धो लें तो इसे साफ पानी में भिगोकर रख दें। इस पानी को धूप में 1 से 2 दिन रख लें और फिर इस पानी को छान कर पौधों में डालें। इससे पौधों की ग्रोथ तेजी होती है और फूलों की संख्या बढ़ती है।
गुलाब की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं?
गुलाब की ग्रोथ बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप लगातार इसमें धूप और पानी की मात्रा पर ध्यान देते रहें। आप सर्दियों में इन्हें धूप में रखें और पानी बहुत कम दें। साथ ही हर 15 दिन पर इसमें खाद डालें और ज्यादा नहीं बस 1 चम्मच खाद डालें ताकि पौधे की ग्रोथ बनी रहे और खाद से पौधा जले भी न। इसी प्रकार से आप सर्दियों में गमले में आसानी से ये 2 साग लगा सकते हैं, कैसे जानें यहां विस्तार से।