आपने अक्सर अपनी दादी-नानी से सुना होगा कि अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑयल बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। इस तेल में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो आपके बालों को कमाल के फायदे पहुंचा सकते हैं। इतना ही नहीं, बालों पर अरंडी के तेल का इस्तेमाल उन्हें लंबा बनाने यानी हेयर ग्रोथ में भी योगदान कर सकता है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? क्या वाकई बालों पर अरंडी का तेल लगाना फायदेमंद है या इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं? आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इस बारे में विस्तार से-
दरअसल, हाल ही में कंटेंट क्रिएटर डॉ. वैशाली शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे बता रही हैं कि झड़ते बालों के लिए अरंडी का तेल लगाना ‘सबसे बुरी गलतियों में से एक’ है। वीडियो में डॉ. वैशाली कहती हैं कि ये बेहद आम धारणा है कि अरंडी का तेल बालों के झड़ने को रोकने में मदद कर सकता है लेकिन असल में यह विपरीत है।’
डॉ. वैशाली के मुताबिक, ‘अरंडी का तेल बेहद चिपचिपा और हैवी होता है। ऐसे में अगर आप हेयर फॉल के दौरान इस तेल को बालों पर लगाते हैं तो ऐसे में आपका हेयर फॉल और अधिक बढ़ सकता है। आपके बाल अरंडी का तेल के भार को संभाल नहीं पाते हैं और इससे वे और अधिक झड़ने लगते हैं।’
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
डॉ. वैशाली शुक्ला के इस वीडियो को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई खास बातचीत के दौरान एंटोड फार्मास्यूटिकल्स, हैदराबाद की मेडिकल एडवाइजर, एमडी डर्मेटोलॉजी डॉ. सुमन चंदर राव ने बताया, ‘अरंडी का तेल अपने यूनिक गुणों के लिए जाना जाता है। इसमें रिसिनोलिक एसिड होता है, जिसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं।’
डॉ. शुक्ला से असहमति जताते हुए डॉ. राव कहती हैं, ‘ये गुण संक्रमण से लड़कर और इंफ्लेमेशन को कम कर स्कैल्प को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। अरंडी का तेल पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो बालों के रोमों को आवश्यक नमी प्रदान करता है, बालों के विकास को बढ़ावा देता है और टूटने से बचाता है।’
डॉ. राव से अलग आकाश हेल्थकेयर के कंसल्टेंट, डर्मेटोलॉजिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ कनु वर्मा भी कहते हैं कि ‘अरंडी के तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो बालों के झड़ने में मददगार हो सकते हैं। ऐसे में बालों पर इस तेल का इस्तेमाल पूरी तरह सुरक्षित है। हालांकि, कुछ लोगों को अरंडी के तेल का उपयोग करने पर एलर्जी या त्वचा में जलन का अनुभव हो सकता है। इसके अतिरिक्त, इसके अत्यधिक उपयोग या इसे लंबे समय तक छोड़ देने से चिकनापन या रोमछिद्र बंद हो सकते हैं। ऐसे में आप इसमें नारियल का तेल मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ये आपको अधिक चिपचिपा भी महसूस नहीं होगा। साथ ही आप प्री शैम्पू के तौर पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।’
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।