Castor Oil For Face: गर्मी के मौसम में त्वचा की खास तरीके से देखभाल की जरूरत होती है। तेज धूप, पसीना और धूल-मिट्टी के कारण त्वचा रुखी हो जाती है। ऐसे में ग्लोइंग स्किन के लिए अगर आप कोई नेचुरल उपाय तलाश रहे हैं, तो कैस्टर ऑयल बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आप इस अरंडी के तेल को गर्मी में भी आसानी से लगा सकते हैं। इस लेख में हम आपको चेहरे पर अरंडी के तेल को सही तरीके से लगाने के बारे में बताएंगे।

चेहरे पर कैसे लगाएं कैस्टर ऑयल?

  • चेहरे पर कैस्टर ऑयल को लगाने के लिए आप सबसे पहले फेस को माइल्ड फेसवॉश से अच्छी तरह से धो लें, जिससे पसीना, धूल और तेल साफ हो जाए। अब तौलिए से अपने चेहरे को पूरी तरह सूखा लें।
  • गर्मी के मौसम में चेहरे पर सीधे कैस्टर ऑयल को लगाना काफी हेवी हो सकता है। ऐसे में आप इसको नारियल तेल के साथ ही लगाएं। सबसे पहले नारियल के साथ इसको मिक्स करें, जिससे यह पतला हो जाएगा।
  • अब अरंडी के तेल और नारियल के तेल को हाथों पर रखें और उसको चारों ओर मिलाते हुए चेहरे पर लगाएं। इसको चेहरे पर लगाने के बाद आसानी से मसाज भी कर सकते हैं।

कब लगाएं कैस्टर ऑयल

गर्मी के मौसम में कैस्टर ऑयल को रात में लगाना बेहतर होता है। सोने के समय इसको लगाने से यह त्वचा में समा जाता है, जिससे सुबह चेहरा फ्रेश और हाइड्रेटेड रहता है।

सप्ताह में कितने दिन लगाएं कैस्टर ऑयल?

आप अपने चेहरे पर कैस्टर ऑयल को एक सप्ताह में दो से तीन बार ही लगाएं। हर रोज इसको लगाने से त्वचा ऑइली हो सकती है, जिससे गर्मियों में पसीने के साथ पिंपल्स भी निकल सकते हैं।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।