Scalp infection in winter season: सर्दियां अपने साथ बालों की समस्या ले आती हैं। लोग लगातार इस बात से परेशान रहते हैं कि सर्दियों में बाल ज्यादा झड़ते हैं और डैंड्रफ की समस्या बनी रहती है। लेकिन, ऐसा क्यों। तो बता दें कि इसका सीधा कनेक्शन टोपी, हैट और सिर ढकने वाली चीजों से भी जो कि सर्दियों में स्कैल्प इंफेक्शन का कारण (Why do hats irritate my head) बन सकती हैं। लेकिन कैसे, ऐसा क्या होता है और फिर इन समस्याओं से बचने का उपाय (scalp infection remedies) क्या है। आइए जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से। पर इससे पहले जान लेते हैं स्कैल्प इंफेक्शन होता क्या है?

स्कैल्प इंफेक्शन होता क्या है-What is Scalp Infection?

स्कैल्प इंफेक्शन (Scalp Infection in Hindi), बैक्टीरिया या फंगस के कारण होता है जो बालों के पोर्स या खोपड़ी यानी स्कैल्प की त्वचा में प्रवेश करके फैल जाते हैं। स्कैल्प में इंफेक्शन होने से स्कैल्प पर विभिन्न प्रकार के चकत्ते पड़ सकते हैं और साथ ही बाल भी झड़ सकते हैं। इसके अलावा लगातार खुजली वाली पैच, पूरे बालों की जड़ों पर नजर आ सकती हैं।

सर्दियों में स्रकैल्प इंफेक्शन क्यों होता है-Causes of Scalp Infection in Winter

क्या टोपी पहनने से बालों को नुकसान पहुंचता है-Can Wearing Hat Cause Itchy Scalp

तो हां, टोपी पहनने से बालों को नुकसान होता है और ये स्कैल्प इंफेक्शन और हेयर फॉल की एक बड़ी वजह है। होता ये है कि जब आप ठंड में सिर ढकने और सर्द हवाओं से बचने के लिए टोपी पहनते हैं तो आपका सिर और स्कैल्प (खोपड़ी) गर्म हो जाती है और आपकी स्कैल्प में जमा होने वाली नमी, जैसे पसीना फंस जाती है। यह ह्यूमिडिटी मालासेज़िया ग्लोबोसा (Malassezia globosa) जैसे फंगल बैक्टीरिया के पनपने की वजह बनती है जो रूसी के रूप में बालों में बढ़ सकती है।

इससे स्रकैल्प में इंफेक्शन (scalp infection) बढ़ता है और इस सूजन की वजह से बाल तेजी से झड़ने (hair fall in winters) लगते हैं और फिर डैंड्रफ की समस्या (dandruff in winter) भी बढ़ जाती है और ये इंफेक्शन की वजह से बार-बार लौट आती है।

सिर के फंगल इंफेक्शन को कैसे दूर करें-Scalp infection remedies

-लगातार टोपी पहने न रहें। सुबह शाम पहने खासकर कि तब जब आप घर से बाहर कहीं जा रहे हों।
-सिर के फंगल इंफेक्शन को कम करने के लिए आप टी ट्री ऑयल की मदद ले सकते हैं। दरअसल, इसमें एंटी-फंगल गुण होते हैं, इसलिए सर्दियों में स्कैल्प पर इस तेल को जरूर लगाएं।
-हफ्ते में 2 से 3 दिन शैंपू करें और बालों को नेचुरली सूखने दें, ड्रायर का इस्तेमाल ज्यादा न करें।
-गर्म पानी से बाल न धोएं।

इसके अलावा आप डैंड्रफ के लिए नींबू और सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि इस समस्या में बेहद कारगर तरीके से काम करते हैं। तो इन टिप्स को अपनाएं और सर्दियों में स्कैल्प इंफेक्शन से बचने की कोशिश करें।