परफ्यूम का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। खासकर गर्मियों के समय में लोग पसीने की बदबू से छुटकारा पाने और फ्रेश फील करने के लिए समय-समय पर परफ्यूम लगाना पसंद करते हैं। इनमें भी अधिकतर लोग सबसे पहले अपनी गर्दन पर परफ्यूम स्प्रे करते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है।
बता दें कि आपकी फ्रेश फील करने की ये आदत आपकी गर्दन पर हाइपरपिग्मेंटेशन का कारण बन सकती है। आसान भाषा में कहें, तो परफ्यूम स्प्रे करने से आपकी गर्दन का रंग काला पाड़ा सकता है। आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इस बारे में विस्तार से-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
मामले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस संग हुई खास बातचीत के दौरान डर्माज़ील क्लिनिक, बैंगलोर में कंसिल्टिंग डर्मेटोलॉजिस्ट एंड्रिया राचेल ने बताया, ‘परफ्यूम में बर्गमोट ऑयल, नींबू के तेल और अंगूर के तेल जैसे घटक होते हैं। वहीं, इनमें बर्गैप्टेन और फ़्यूरोकौमरिन होते हैं, जो फोटोसेंसिटाइज़र होते हैं। इन्हें त्वचा पर लगाने और फिर सूरज की रोशनी के संपर्क में आने से फाइटोफोटोडर्माटाइटिस जैसी समस्या पैदा हो सकती है, त्वचा में जलन हो सकती है और हाइपरपिग्मेंटेशन की परेशानी भी हो सकती है।’
इससे अलग डॉ. एंड्रिया बताती हैं, ‘परफ्यूम के कुछ अन्य घटक जैसे दालचीनी और सिंथेटिक फ्रेगरेंस के बार-बार संपर्क में आने से प्रतिरक्षा प्रणाली संवेदनशील हो सकती है, जिसके चलते एलर्जी, स्किन पर सूजन, लालिमा, चकत्ते और खुजली की समस्या भी बढ़ सकती है।’
डॉ. एंड्रिया की बात से सहमति जताते हुए मणिपाल हॉस्पिटल, गोवा में कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट चिंजिथा टी डेविस ने बताया, ‘परफ्यूम में अल्कोहल और सिंथेटिक फ्रेगरेंस जैसे कुछ घटक त्वचा में जलन पैदा कर सकते हैं या एलर्जी का कारण बन सकते हैं। लगातार जलन या सूजन मेलानोसाइट्स को अधिक मेलेनिन उत्पन्न करने के लिए प्रेरित कर सकती है, जिसके परिणामस्वरूप स्किन पर गहरे धब्बे हो सकते हैं।’
फिर क्या है परफ्यूम लगाने का सही तरीका?
डॉ. एंड्रिया त्वचा की बजाय कपड़ों पर परफ्यूम और डिओडोरेंट छिड़कने की सलाह देती हैं। इससे अलग डॉ. डेविस किसी भी परफ्यूम के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करने की भी सलाह देती हैं। अगर इस दौरान आपको स्किन पर हल्की जलन या खुजली का एहसास हो, तो इस तरह के परफ्यूम का इस्तेमाल न करें।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।