पालतू जानवर अधिकतर लोगों के मन को भाते हैं। इनमें भी कुत्तों को पालना इंसानों की पहली पसंद होती है। लोग अपने पेट डॉग्स को किसी छोटे बच्चे की तरह पालते हैं, उनसे जुड़ी हर छोटी से छोटी बात का ख्याल रखते हैं। इसमें भी खासकर डॉग्स के मालिक अपने पेट्स के खानपान पर सबसे अधिक ध्यान देते हैं। इसके लिए जहां कुछ लोग महंगे-महंगे पैकेज्ड डॉग फूड खरीदते हैं, तो कई अपने डॉग्स को घर का बना खाना या उन्हें पोषण देने के लिए कुछ फल या सब्जियां खिलाने लगते हैं।

अब, दूध रोटी या घर पर बनी कुछ सब्जियां तो डॉग्स के लिए सेफ होती हैं लेकिन क्या कुत्तों को फल खिलाए जा सकते हैं? क्या फल इंसानों की तरह डॉग्स को भी पोषण देने का काम करते हैं या इन्हें खाने से उनकी सेहत को नुकसान भी हो सकता है? आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इन सवालों का जवाब-

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

मामले को लेकर मार्स पेटकेयर के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. उमेश कल्लहल्ली ने इंडियन एक्सप्रेस संग हुई खास बातचीत के दौरान बताया, ‘हम इंसानों की तरह ही कुत्तों को भी हर रोज बहुत सारे पोषक तत्वों की जरूरत होती है। वहीं, इसके लिए कई तरह के फलों का सेवन आपके डॉग्स के लिए पूरी तरह सुरक्षित हो सकता है। यानी आप अपने डॉग्स को फल खिला सकते हैं।’

पेट डॉग्स को कौन से फल खिला सकते हैं?

इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ. कल्लहल्ली बताते हैं-

सेब

सेब आपके डॉग को पोषण देने में मदद कर सकता है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और डायटरी फाइबर की बेहद अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसके अलावा सेब कुत्ते के दांतों को साफ रखने और उनकी सांसों को ताजा रखने में मदद भी कर सकता है। ऐसे में आप सेब को उबालकर इसे अपने डॉग को खाने के लिए दे सकते हैं।

ब्लूबेरी

ब्लूबेरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर आपके कुत्ते के ब्रेन और डाईजेशन के लिए अच्छे हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें विटामिन ए, सी और के भी भरपूर मात्रा होते हैं। कुछ रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि ब्लूबेरी में मौजूद पोषक तत्व सेल डैमेज को रोकने, नाइट विजन को सुधारने और यहां तक ​​कि बुजुर्ग पालतू जानवरों में ब्रेन बिहेवियर को दुरुस्त करने में भी मदद कर सकते हैं।

तरबूज

तरबूज भी कुत्तों के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसमें मौजूद पोटेशियम, विटामिन ए, विटामिन बी 6, विटामिन सी, तो फायदेमंद हैं ही, इसके अलावा तरबूज में पानी की उच्च मात्रा खासकर गर्म दिनों में आपके डॉग्स को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकती है। हालांकि, इसके लिए तरबूज से बीज निकालकर ही कुत्तों को खाने के लिए दें।

केले

केले कुत्तों के लिए कार्बोहाइड्रेट का एक बढ़िया स्रोत हो सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि इनका सेवन सीमित मात्रा में ही किया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि केले में नेचुरल शुगर की मात्रा अधिक होती है और जिसका अधिक सेवन करने से स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं।

किन फलों को खाना हो सकता है नुकसानदायक?

डॉ. कल्लहल्ली चेरी और अंगूर जैसे कुछ फलों को पेट डॉग्स को न देने की सलाह देते हैं। इससे अलग किसी भी अन्य भोजन की तरह की फलों का सेवन भी एक सीमित मात्रा में ही किया जाना चाहिए।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Cleaning Tips: काली पड़ी चाय की छन्नी को मिनटों में करें क्लीन, इस हैक से दिखेने लगेगी एकदम नई जैसी