Immersion Rod Safety Tips: इमर्शन रॉड का इस्तेमाल सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए हर घर में होता है। खासकर कि उन परिवारों में या बैचलर्स के यहां जहां वॉटर गीजर नहीं लगा होता। लेकिन, कई बार देखा गया है कि इमर्शन रॉड के इस्तेमाल के दौरान की गई गलती से ब्लॉस्ट हो जाता है और शॉर्ट सर्किट की समस्या हो सकती है। इसके अलावा कई बार एक गलती से बड़ी घटना हो सकती है। ऐसे में आपको जानना चाहिए कि इमर्शन रॉड का उपयोग कैसे करें, किन बातों का ध्यान रखें और कब सचेत रहें।
प्लास्टिक की बाल्टी में इमर्शन रॉड का उपयोग कर सकते हैं-Can an immersion rod be used in a plastic bucket
हां, प्लास्टिक की बाल्टी में भी आप इमर्शन रॉड का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन आपको थोड़ा सचेत रहते हुए इन बातों का ख्याल रखना चाहिए
-पहले तो प्लास्टिक की बाल्टी में रॉड के ऊपर लिखे पानी के लेवल से थोड़ा ऊपर तक पानी से भरें।
-सुनिश्चित करें कि वॉटर हीटर रॉड साफ है और किसी भी जंग या डैमेज का शिकार न हो यानी रॉड पूरी तरह से सही हो।
-वॉटर हीटर रॉड पानी में डालकर तब प्लग लगाएं और इसे चालू करें।
-एक बार जब पानी सही टेंप्रेचर तक पहुंच जाए, तो वॉटर हीटर रॉड को अनप्लग करें।
लोहा, स्टील और किसी भी मेटल की बाल्टी में पानी गर्म न करें
अक्सर लोग सोचते हैं कि मेटल की बाल्टी में जल्दी पानी गर्म हो जाता है तो इसका उपयोग सही है, तो आप गलत सोच रहे हैं। जब भी आप लोहा, स्टील और किसी भी मेटल की बाल्टी में इमर्शन रॉड लगाते हैं तो घातक दुर्घटनाएं हो सकती हैं। क्योंकि मेटल गुड कंडक्टर (Metal is a good conductor of electricity) का काम करता है और इससे पानी नहीं बाल्टी गर्म हो सकती है, बिजली लग सकती है या कोई भी बड़ी घटना हो सकती है।
इमर्शन रॉड का उपयोग कैसे करें-How to use immersion rod
स्विच बोर्ड में हमेशा लगाकर न रखें इमर्शन रॉड
इमर्शन रॉड को इस्तेमाल करते वक्त सचेत रहें और इसे स्विच बोर्ड में लगाकर कभी न रखें। क्योंकि इसमें ऑटो-कट होने का विकल्प नहीं होता है, गलती से स्विच ऑन रह गया तो कोई भी घटना घट सकती है।
पानी में नहीं डूबा है तो इसे चालू न करें
अगर यह पानी में नहीं डूबा है तो इसे चालू न करें और स्विच बंद करने के बाद ही पानी का तापमान जांचें। साथ ही इमर्शन रॉड को तुरंत न हटाएं, इसे बंद करने के बाद कम से कम 10 सेकंड के लिए डुबाकर रखें ताकि गर्मी एक समान हो जाए।
अंत में प्लास्टिक की बाल्टी का उपयोग करते समय भी ध्यान दें कि रॉड ज्यादा गरम न हो। लापरवाही से बाल्टी पिघल जाएगी या कॉइल जल जाएगी। तो सर्दियां आ गई हैं, इन बातों का इस्तेमाल करते हुए ही इमर्शन रॉड से पानी गर्म करें। इतने अलावा आप ये भी जा सकते हैं कि सर्दियों में स्वेटर के रोए कैसे साफ करें? इन ट्रिक्स की मदद लें।