Butterfly hair accessories: इन दिनों बटरफ्लाई हेयर स्टाइल काफी ट्रेंड में है। इसकी खास ये है कि इनके डिजाइन देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं और आप अपने बालों को खोलकर इन्हें स्टाइल कर सकते हैं। बटरफ्लाई हेयर एक्सेसरीज नाज़ुक, मनमोहक क्लिप या पिन हैं जो आपके हेयरस्टाइल में थोड़ा क्लासी तो थोड़ा ग्लैमर्स लुक जोड़ने का काम करते हैं। वे विभिन्न डिजाइन, आकार और साइज़ में आते हैं। इन दिनों शादियों में तो लोग इनकी मदद से बन और ओपन हेयर स्टाइल बना रहे हैं। साथ ही ये हेयर स्टाइल आप पार्टी में कैरी कर सकती हैं तो अपनी सगाई पर भी बनवा सकती हैं। तो जानते हैं
बटरफ्लाई हेयर एक्सेसरीज के प्रकार-Types of Butterfly hair accessories
हेयर क्लिप (Hair clips): ये तितली डिजाइन वाली छोटी से मध्यम आकार की क्लिप है। इसे आप अपने बालों में अलग-अलग कलर्स के साथ लगा सकती हैं।
बॉबी पिन (Bobby pins): तितली वाली सजावटी पिन है जिसे आप अपने चोटी में भी लगा सकती हैं।
हेयर स्लाइड (Hair slides): तितली डिजाइन वाली ये छोटी सी स्लाइड क्लिप है।
बैरेट (Barrettes): तितली वाली बड़ी क्लिप है जिसे आप अपने बन में भी लगा सकती हैं।
इन Materials में आते हैं बटरफ्लाई हेयर एक्सेसरीज
-मेटल में
-प्लास्टिक में
-सिरेमिक में
-कपड़े में
रोजाना बन हेयर स्टाइल में लगाने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल करसकती हैं। आप इसे शादी और पार्टियों में भी लगा सकती हैं। त्यौहार या शादी में फंक्शन के दौरान भी आप इसे कैरी कर सकती हैं। आप इसे फोटो शूट के साथ विशेष अवसर पर भी ट्राई कर सकती है। तो अपने बालों के प्रकार और स्टाइल से मेल खाने वाले सामान चुनें। एक अनोखे लुक के लिए अलग-अलग डिजाइनों को मिक्स और मैच करें।
इसके अलावा आप बटरफ्लोई हेयर एक्सेसरीज को कलरफुल पैटर्न में भी खरीद सकती हैं जो कि देखने में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। आप बालों में इन्हें अलग-अलग जगहों पर लगा सकती हैं और अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। ऑफिस में भी बालों को स्टाइल करने के लिए आप इसकी मदद ले सकती हैं। तो अपने स्टाइल को ध्यान में रखते हुए बटरफ्लाई हेयर एक्सेसरीज का चुनाव करें और फिर बालों को स्टाइल करें। आगे जानते हैं One finger Mehndi Design
