क्या आप ने कभी सोचा है कि आपके बालों का रंग मौसम के साथ-साथ बदल जाता तो कैसा लगता? आपने सोचा हो या न सोचा हो ब्रिटेन की फैशन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ने ऐसा हेयर डाई बनाया है जो मौसम के अनुसार रंग बदलता रहेगा। यानी इस हेयर डाई को लगाने के बाद आपके बालों का रंग ठंड या गर्म मौसम के हिसाब से फिट हो जाएगा। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि ये रंग आम तौर पर दिखने वाले रंगों से बिल्कुल अलग होंगे। इस हेयर डाई को 17 फरवरी से 21 फरवरी तक चलने वाले लंदन फैशन वीक में पहली बार लोगों के सामने पेश किया गया।
इस हेयरडाई को बनाया है लॉरेन बॉकर की कंपनी द अनसीन ने। कंपनी ने इस हेयरडाई को “फायर” नाम दिया है। कंपनी के अनुसार वो “रिएक्टिव फैशन” ला रही है। कंपनी ने इस हेयरडाई को बनाने के लिए धातु विज्ञान और रसायन विज्ञान की अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया है। कंपनी ने रंग बदलने वाली हेयर डाई तकनीक का पेटेंट भी कराया है। ये हेयरडाई तापमान और आद्रता के अनुसार रंग बदल लेगा। कंपनी का दावा है कि इस हेयरडाई से बालों को अब तक अनदेखे रंग दिए जा सकते हैं। “फायर” हेयरडाई चटक लाल से बेहद हल्के रंग के रेंज में उपलब्ध होगा।
कंपनी के अनुसार इस हेयरडाई को बनाने के लिए मानवीय शरीर में विभिन्न स्थितियों में त्वचा के रंग बदलने की प्रक्रिया से जुड़े डाटा का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के अनुसार जब तापमान कम या ज्यादा होता है तो “फायर” हेयरडाई के कार्बन-आधारित अणुओं में बदलाव होने लगता है। एक निश्चित तापमान के बाद “फायर” हेयरडाई का कार्बन-आधारित अणुओं का एक रंग ज्यादा स्थायी हो जाता है और अणु पर प्रकाश की प्रतिक्रिया से एक अलग तरह का रंग उत्पन्न होने लगता है।
आम तौर पर हेयरडाई के रसायनों को बालों को लिए नुकसानदेह माना जाता है। “फायर” हेयरडाई बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इसमें “कम हानिकारक तत्व” हैं। कंपनी के अनुसार पॉलिमेरिक स्टैबिलाइजेशन तकनीक से इसके हानिकारक अणुओं का नकारात्मक प्रभाव को न्यूनतम हो जाता है। लॉरेन बॉकर के अनुसार “फायर” हेयरडाई से सिर की त्वचा और बालों के फाइबर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। बॉकर ने कहा ये नुकसान कम के कम दूसरी आम हेयरडाई से अधिक नहीं होगा।
कंपनी द्वारा जारी किया गया रंग बदलने वाली हेयर डाई का वीडियो-
कंपनी द्वारा जारी किया गया रंग बदलने वाली हेयर डाई का वीडियो-

