Karwa Chauth Skin Care Routine: करवा चौथ का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस साल करवा चौथ का त्योहार 10 अक्तूबर, यानी शुक्रवार को पड़ रहा है। ऐसे में हर महिला चाहती है कि उसका लुक एकदम परफेक्ट हो और उसकी त्वचा नेचुरल गुलाबी नजर आए।

वहीं, चेहरे पर निखार पाने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं, जो महंगे होने के साथ-साथ इन्हें लगाने के बाद कई तरह के नुकसान होने का खतरा भी बना रहता है। हालांकि, आप अपनी स्किन का खास तरह से ध्यान रखकर भी चेहरे पर गुलाबी निखार पा सकती हैं।

चेहरे पर कैसे पाएं गुलाबी निखार?

चेहरे पर नेचुरल और गुलाबी निखार पाने के लिए कुछ खास तरह की रूटीन को आप फॉलो कर सकती हैं। इसके लिए आप हर रोज सुबह और शाम के समय अपने चेहरे को फेस वॉश से साफ करें। इसके बाद चेहरे पर हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे त्वचा में नमी बनी रहती है।

फेस पैक का करें उपयोग

कई बार मृत कोशिकाओं के कारण चेहरा डल नजर आने लगता है। ऐसे में इन्हें हटाना काफी जरूरी होता है। मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए आप चेहरे पर फेस मास्क का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप बेसन, हल्दी और गुलाब जल से बने फेस मास्क का उपयोग कर सकती हैं। यह त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाता है, जिससे त्वचा नेचुरली ब्राइट बनती है।

डाइट पर रखें खास ध्यान

चेहरे पर निखार पाने के लिए डाइट पर भी खास ध्यान देने की जरूरत है। दरअसल, सही डाइट और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से चेहरा चमकदार बनता है। आप पर्याप्त पानी पिएं, हरी सब्जियां और फल जरूर खाएं। इससे त्वचा अंदर से हाइड्रेट और हेल्दी बनी रहती है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।