Bridal Full Hand Mehndi Designs Photo, Image, Pic: क्या आप भी इस वेडिंग सीजन शादी के बंधन में बंधने वाली हैं? अगर हां, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम ब्राइडल मेहंदी के कुछ बेहद खूबसूरत डिजाइन की तस्वीरें लेकर आए हैं।
दरअसल, इन दिनों महंदी डिजाइन में मंत्र लिखवाना या हवन कुंड आदि की तस्वीरें बनवाना खूब ट्रेंड में है। इससे अलग दुल्हन अपनी महंदी में शिव-पार्वती या राम-सीता की झलक दिखाना भी पसंद कर रही हैं। ऐसे में हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही महंदी डिजाइन की तस्वीरें लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
राम-सीता महंदी डिजाइन
आप अपनी शादी की महंदी में इस तरह शिव-पार्वती, राम-सीता की प्रतिमा बनवा सकते हैं। ये महंदी डिजाइन एक दम हटकर दिखने वाले हैं।
मंत्र मेहंदी डिजाइन
एक नजर जरा इन महंदी डिजाइन की तस्वीरों पर डालिए। आप अपनी शादी की महंदी में इस तरह शुभ मंत्र लिखवा सकती हैं। इन्हें देखकर हर कोई आपकी खूब तारीफे करने वाला है।
बेहद यूनिक है ये महंदी डिजाइन
वहीं, अगर आपको महंदी से भरे-भरे हाथ पसंद हैं और आप किसी बेहद यूनिक महंदी डिजाइन की तलाश में हैं, तो आप अपने हाथों में इस तरह हवन कुंड, शहनाई, फेरों, जय माला और डोली की झलक दिखाते हुए महंदी लगवा सकती हैं।
महंदी का ये डिजाइन आपके साथ-साथ आपके रिश्तेदारों को भी खूब पसंद आएगा। इसके अलावा इस तरह की महंदी आपके ब्राइडल लुक में और चार-चांद लगाने का काम करेगी। ये महंदी डिजाइन हर किसी के मन को खूब भाने वाले हैं।