देश में इस समय शादी का सीजन पूरे जोरों पर है। ऐसे में हर दुल्हन अपनी शादी के दिन सबसे खास और खूबसूरत दिखने की तैयारी में जुटी रहती है। ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाने के लिए मेकअप से लेकर ज्वेलरी और मेहंदी तक हर चीज पर खास ध्यान दिया जाता है। ऐसे में आप इस खास मौके पर अपने हाथों में कुछ ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन भी लगा सकती हैं।
वहीं, इन दिनों ब्राइडल मेहंदी डिज़ाइनों में काफी वैरायटी देखने को मिल रही है, जहां दुल्हनें अपने स्टाइल और पसंद के हिसाब से मॉडर्न और ट्रेडिशनल पैटर्न चुन रही हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास तरह के डिज़ाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से अपने हाथों पर लगा सकती हैं।
