Bridal Makeup Kit: इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। शादी की तैयारियों को लेकर लोग प्लान बना रहे हैं और खरीदारी भी कर रहे हैं। ऐसे में शादी की तैयारी में सबसे जरूरी एक चीज होती है, जिस पर कम ही लोगों का ध्यान जाता है और वह है दुल्हन का मेकअप कीट। दुल्हन के साथ मेकअप किट में अगर एक भी चीज नहीं होती है, नई नवेली दुल्हन को काफी परेशानी हो सकती है।
मेकअप किट को कैसे करें तैयार
शादी के बाद घरों में कई तरह के कार्यक्रम होते रहते हैं। ऐसे में दुल्हन के लिए यह बाइडल मेकअप किट काफी काम आता है। इस किट की मदद से नई नवेली दुल्हन तुरंत अपने आप को परफेक्ट कर लेती है। हालांकि, कई बार लड़कियां मेकअप किट में क्या रखा जाए और क्या नहीं इसको लेकर काफी कन्फ्यूज रहती हैं। ऐसे में हम इस लेख में बताएंगे कि आप आसानी से अपने साथ ले जाने वाली मेकअप किट को किस तरह से तैयार कर सकती हैं।
Makeup Kit में बेस मेकअप के लिए क्या रखें?
प्राइमर
फाउंडेशन
कंसीलर
कंपैक्ट/सेटिंग पाउडर
करेक्टर पेलेट
आई मेकअप के लिए क्या-क्या सामान चाहिए?
- आईशैडो पेलेट
- आईलाइनर
- काजल
- मस्कारा
- फॉल्स आईलैशेज और ग्लू
- आईब्रो पेंसिल/पॉमेड
लिप के लिए सबसे अच्छा मेकअप कौन सा है?
लिपस्टिक
लिप लाइनर
लिप ग्लॉस
गालों के लिए मेकअप किट
- ब्लश
- हाइलाइटर
- कंटूरिंग पाउडर/स्टिक
मेकअप किट में उपयोग किए जाने वाला जरूरी सामान
नेल पॉलिश, परफ्यूम ,बिंदी, ज्वेलरी, मेकअप ब्रश सेट, ब्यूटी ब्लेंडर, आईलैश कर्लर, मिरर, सफाई और टच-अप के लिए टिशू पेपर।