Bridal leg mehndi design 2024: आजकल शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में आप भी अगर इस साल दुल्हन बनने जा रही हैं तो पैरों के लिए ये मेहंदी डिजाइन आपके काम आ सकती हैं। दरअसल, दुल्हन की हाथ की मेहंदी ही नहीं पैरों की मेहंदी पर भी सबकी नजर रहती है। ऐसे में आजकल के नए और स्टाइलिश ट्रेंड के अनुसार आप इन मेहंदी डिजाइन्स को पसंद कर सकते हैं। इनमें आपको हर प्रकार के डिजाइन मिल जाएंगे चाहे पैरों की मेहंदी के न्यू डिजाइन हो या फिर अरेबिक मेहंदी फोटो। ये सभी मेहंदी डिजाइन आपके लिए आइडिया का काम कर सकते हैं।
पैरों के लिए अरेबिक मेहंदी डिजाइन-Arabic mehndi design for legs
पैरों के लिए ये अरेबिक मेहंदी डिजाइन बेहद खूबसूरत हैं। इस डिजाइन में फूलों की लड़ियां और सुंदर फ्लोरल आर्ट पैरों के ऊपरी हिस्से से लेकर उंगलियों तक जाती हैं। इसमें आपको फूल पत्ते समेत तरह-तरह के सुंदर डिजाइन मिल जाते हैं। आप अपने ब्राइडल लुक के लिए इसका चुनाव कर सकती हैं।
फैंसी मेहंदी डिजाइन फोटो-Fancy Mehandi ki design
फैंसी मेहंदी की ये डिजाइन आजकल के कुछ नए पैटनर्स के साथ तैयार होते हैं। इनमें तरह-तरह के डिजाइन आते हैं और हर डिजाइन अपने आप में सुंदर लगते हैं। आप इसमें पूरे पैरों से लेकर एड़ियों तक में अलग-अलग पैटर्न बनवा सकती हैं।
मिनिमल मेहंदी डिजाइन-Minimal mehndi design for leg
ये आजकल का नया ट्रेंड है। इसमें लोग कम मेंहदी लगाते हैं या कहें कि बिलकुल नाम मात्र की मेहंदी लगाते हैं। हालांकि, इनमें कई ऐसे डिजाइन्स भी आते हैं जो इस लुक को पूरी तरह से कंप्लीट करने का काम करते हैं और उनमें मेहंदी के छोटे-छोटे डिजाइन्स होते हैं।
इंडियन मेहंदी डिजाइन फोटो-Indian mehndi designs
इंडियन मेहंदी डिजाइन में दुल्हन और दूल्हा समेत लोग तरह-तरह की चीजें बनवाते हैं। इनके डिजाइन्स लोगों को खूब पसंद आते हैं। इनके पैटर्न भी देखने में अलग से सुंदर नजर आते हैं। इनमें लोग अपने पति का नाम लिखवाते हैं और डोली बनवाते हैं। तो आप भी पैरों के लिए इन डिजाइन्स को ट्राई कर सकती हैं।