Mehndi Designs: मेहंदी हाथों की न केवल खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है बल्कि यह शुभता और शगुन की निशानी भी मानी जाती है। तीज-त्योहार, शादी-ब्याह और पूजा-पाठ में महिलाएं मेहंदी रचाती हैं। यूं तो इंटरनेट पर अनगिनत मेहंदी की डिजाइन्स आपको मिल जाएंगी, लेकिन अगर आप पुराने मेहंदी डिजाइन लगाते-लगाते बोर हो गए हैं तो आपको Bridal Arabic Mehndi Designs ट्राई करना चाहिए। इन दिनों ब्राइडल अरेबिक इंडो वेस्टर्न फ्यूजन मेहंदी डिजाइन्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। इन्हें आप किसी भी फंग्शन में इंडियन आउटफिट से लेकर इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

अपने हाथों पर आप इस तरह की Simple bridal arabic indo western fusion mehndi लगवा सकते हैं। यह दिखने में बेहद सुंदर लगेगी।

इस तरह की मेहंदी आप हाथों के पीछे लगावा सकती हैं। Indo Western Mehndi Design Back Hand लगाने के बाद आपके हाथों की चूड़ियां और कंगन भी खास दिखेंगे।

ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इस तरह की डिजाइन भी पसंद कर सकते हैं। इन्हें लगाना भी बेहद आसान है और दिखने में भी बेहद खास लगते हैं।