Bold & Beautiful in Black Saree: शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है। ऐसे में अगर आपकी भी सहेली या बहन की शादी है तो उसकी सगाई या शादी में पहनने के लिए आप बोल्ड और ब्यूटीफुल ब्लैक साड़ी खरीद सकती हैं। शादी, पार्टी, फेस्टिवल, रिसेप्शन या किसी भी खास मौके पर जाने के लिए अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि क्या पहनें तो आपको ब्लैक कलर की साड़ी ट्राई करनी चाहिए।
यह ऐसा विकल्प है जिसमें आप सबसे हटके नजर आएंगी। काले रंग की साड़ी में आपको एक से बढ़कर एक विकल्प मिल जाएंगे। नेट, सीक्विन वर्क, जॉर्जेट, सिल्क, साटन में आप काली रंग की साड़ी खरीद सकती हैं। इसके साथ अगर आप हल्का मेकअप और कुछ आभूषण मिल पहन लेंगी तो बला की खूबसूरत नजर आएंगी।
शादी, पार्टी, फेस्टिवल, रिसेप्शन या किसी भी खास मौके पर पहनने के लिए आप रेडी टू विटर ब्लैक कलर की साड़ी खरीद सकती हैं। यह बेहतर विकल्प है।
हेवी सीक्विन एम्ब्रॉइडरी वर्क में आप ब्लैक जॉर्जेट साड़ी पहन सकती हैं। यह पार्टी वियर के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें आप सीक्विन वर्क वाला ब्लाउज पहनें।
डिजाइनर ब्लैक कलर की साड़ी भी आप शादी या किसी पार्टी में पहन सकती हैं। इसमें स्टोन वर्क से लेकर आप फूलों की कड़ाही या सिंपल प्लेन ब्लैक साड़ी ले सकती हैं।
एम्ब्रेलिश्ड पैटर्न वाली ब्लैक साड़ी भी इन दिनों काफी डिमांड में है। यह आपको आकर्षक लुक देगी। इतना ही सॉलिड पैटर्न के साथ आप बैकलेस डिजाइन का ब्लाउज पहन सकती हैं।
