चांदी की बिछिया पहने-पहने काली हो जाती है। दरअसल, चांदी की बिछिया एक पारंपरिक गहना है, जिसे सुहागिन महिलाएं अपने पैरों में पहनती हैं। यह अक्सर मिट्टी, पसीने, नमी और डिटर्जेंट के संपर्क में आती रहती है, जिससे इसकी चमक धीरे-धीरे फीकी हो जाती है और काली भी पड़ने लगती है।

वहीं, काली बिछिया पहनने के बाद काफी खराब नजर आती है। इसे साफ करना भी एक बड़ा टास्क होता है। कई बार इस पर काली परत इस हद तक जमी रहती है कि इसे नॉर्मल पानी से साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, आप कुछ खास और घरेलू टिप्स को फॉलो कर इसे आसानी से साफ कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा और एल्युमीनियम फॉयल से करें क्लीन

चांदी की काली पड़ी बिछिया को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और एल्युमीनियम फॉयल का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक बर्तन में गर्म पानी लें और इसमें एक टुकड़ा एल्युमीनियम फॉयल डालें। अब ऊपर से एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इस घोल में बिछिया को करीब 10 मिनट के लिए डुबो दें। अब ब्रश से हल्के हाथों से इसे साफ कर लें। इस तरह बिछिया की काली गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।

टूथपेस्ट से करें स्क्रबिंग

टूथपेस्ट से भी चांदी की काली पड़ी बिछिया को आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके लिए टूथब्रश या कपड़े पर पेस्ट लगाएं और उस पर बिछिया को रगड़ें। आप देखेंगे कि कुछ ही मिनट में काली परत कम होने लगी है। इसके बाद बिछिया को साफ पानी से धो लें। यह तरीका बिछिया की सतह पर चमक बढ़ाने के साथ-साथ दाग-धब्बों को भी हटाता है।

साबुन और नमक का घोल

अगर बिछिया बहुत अधिक काली नहीं हुई है, तो आप साबुन और नमक से भी इसे आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक गिलास गर्म पानी में थोड़ा नमक और लिक्विड साबुन मिलाएं। अब इसमें बिछिया को 15-20 मिनट के लिए भिगोकर रखें। कुछ मिनट बाद इसे ब्रश से हल्के हाथों से साफ कर लें।