काली साड़ी हर मौके पर एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देती है। पार्टी, शादी-ब्याह या फिर फेस्टिवल, हर मौके पर महिलाएं काली साड़ी को सबसे पहले प्रिफर करती हैं। ब्लैक साड़ी पहनने से लुक में निखार तुरंत आ जाता है। सिल्क, जॉर्जेट, नेट या कॉटन, हर फैब्रिक में ब्लैक साड़ी का अलग ही जलवा देखने को मिलता है।

वहीं, भोजपुरी इंडस्ट्री में तो काली साड़ी पर सैकड़ों गाने बने हुए हैं। ऐसे में अगर आप भी भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और चांदनी सिंह जैसी खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो काली साड़ी आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। अगर आप भी काली साड़ी खरीदने वाली हैं, तो यहां से कुछ खास डिजाइन देख सकती हैं।

फोटोः Instagram

अगर आप आम्रपाली और चांदनी सिंह की तरह दिखना चाहती हैं, तो इस साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। बाईं ओर चांदनी सिंह काली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, वहीं दाईं ओर आम्रपाली भी काली साड़ी में काफी आकर्षक और एलिगेंट नजर आ रही हैं। यह साड़ी शादी, त्योहारों या खास मौकों पर पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है।

फोटोः Pinterest

आप किसी भी खास अवसर के लिए इस सुनहरी बॉर्डर वाली साड़ी को चुन सकती हैं। यह शादी और त्योहारों के लिए भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest

अगर आप काली साड़ी की शौकीन हैं, तो आपके वार्डरोब में यह काली साड़ी जरूर होनी चाहिए। इस साड़ी में आप आकर्षक और एलीगेंट भी नजर आएंगी।

फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest