Night Cream: बड़ी इलायची और जायफल दोनों को स्किन के लिए हमेशा से कारगर माना गया है। दोनों ही स्किन में पिग्मेंटेशन को कम कर सकते हैं तो चेहरे से जुड़ी कई समस्याओं में कमी ला सकते हैं। पर इन दोनों की खासियत इनके एंटीऑक्सीडेंट्स और फिर फ्लोवोनाइड्स में हैं जो कि त्वचा के लिए कई प्रकार से काम करते हैं। इसके अलावा भी ये नाईट क्रीम स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। तो आइए जानते हैं नाईट क्रीम कैसे बनाएं (night cream recipe in hindi), क्या है इसका तरीका। फिर लगाने के फायदे।

बड़ी इलायची और जायफल से बनाएं Night Cream

सामग्री

  • 2 बड़ी इलायची और जायफल लें।
    -दोनों को तोड़कर पीसकर पाउडर बना लें।
    -फिर दोनों को मिलाकर शहद में मिला लें और फिर इसे अपने आंखों के आस-पास और चेहरे पर लगा लें।
    -आप घी में भी इन दोनों को मिलाकर चेहरे और आंखों के आस-पास लगा सकते हैं।

पिग्मेंटेशन में फायदेमंद है बड़ी इलायची और जायफल

इलायची और जायफल से बनी ये नाईट क्रीम पहले तो स्किन में जमा बैक्टीरिया को मारने और फिर दाने के दाग-धब्बों को कम करने में मददगार है। ये स्किन सेल्स को बढ़ावा देने और फिर त्वचा की हीलिंग में मददगार है। आप पिग्मेंटेशन के लिए इन दोनों को मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कोलेजन बूस्ट करने के साथ डेड सेल्स का सफाया और दाग-धब्बों को हल्का करने में मददगार है।

डार्क सर्कल के लिए इलायची और जायफल

डार्क सर्कल हाइड्रेशन की कमी होते हैं। डार्क सर्कल के लिए इलायची और जायफल, दोनों ही बेहद कारगर तरीके से काम करते हैं। पहले तो ये दोनों मिलकर इस क्षेत्र की त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और फिर फाइन लाइन्स में कमी लाते हैं। इस प्रकार से रोजाना इसका इस्तेमाल डार्क सर्कल की समस्या को कम करने में मददगार है।

लंबे समय तक कैसे स्टोर करें ये क्रीम

इलायची और जायफल वाले इस क्रीम को आप लंबे समय तक के लिए स्टोर कर सकते हैं। बस आपको करना ये है कि इस क्रीम में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिला लें और फिर इसे एक डिब्बी में बंद करके फ्रीज में रख लें।