भिंडी प्याज का पानी: आजकल लोगों में बालों से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं। पोषण की कमी हो या फिर बढ़ता प्रदूषण, बाल अंदर से खराब हो रहे हैं और इनका टैक्सचर बिगड़ता जा रहा है। जैसे कि पोषण की कमी से सबसे ज्यादा लोगों के बाल तेजी से झड़ रहे हैं। दूसरा, बाल अंदर से सफेद हो रहे हैं और ड्राई स्कैल्प की वजह से डैंड्रफ की दिक्कत आम होती जा रही है। ऐसी स्थिति में बालों के लिए आप इन दो सब्जियों को उबालकर इनका पानी स्कैल्प पर लगा सकते हैं। कुछ दिनों तक ऐसा करना काफी कारगर तरीके से काम कर सकता है। क्यों और कैसे, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

भिंड़ी और प्याज को उबालकर बालों में लगाएं इसका पानी-bhindi onion water to stimulate hair growth

आपको करना ये है कि भिंड़ी और प्याज को काटकर इन्हें पानी में डालकर उबाल लें। इस पानी को इतना उबालें कि इनका रंग बदल जाए। फिर इसे छानकर एक बर्तन में रखें। जब ये पानी हल्का सा ठंडा हो जाए तो स्कैल्प पर लगाएं और बालों की जड़ों पर मसाज करें। इसके बाद आधा घंटे तक इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर अपने बालों को वॉश कर लें। आपको ये काम हफ्ते में 2 बार करना है।

बालों में भिंड़ी और प्याज का पानी लगाने के फायदे-bhindi onion water benefits for hair

बालों को देता है जड़ों से पोषण

भिंडी और प्याज का पानी आवश्यक पोषक तत्वों का खजाना है, जिसमें विटामिन ए, सी और के, साथ ही कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसे खनिज शामिल हैं। ये पोषक तत्व बालों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं और विकास को बढ़ावा देने के लिए बालों के रोम को उत्तेजित करते हैं। प्याज स्कैल्प को पोषित करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है।

कोलेजन बूस्टर

भिंड़ी और प्याज का पानी कोलेजन बूस्ट करने में मदद करता है। ये बालों की चमक बढ़ाता है और इसके टैक्सचर को बेहतर बनाता है। उससे बालों का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और इससे बालों को अंदर से ग्रोथ मिलती है। बाल तेजी से सफेद नहीं होते। इसके अलावा ये बालों को झड़ने से रोकता है और हेयर फॉल पर लगाम लगाता है। तो, इन तमाम कारणों से इन दो सब्जियों को उबालकर इनका पानी स्कैल्प पर लगाएं।