Bhabiji Ghar Par Hain: एंड टीवी का शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ छोटे पर्दे के सबसे चहेते कॉमेडी शोज में से एक है। इस सीरियल के सभी कलाकारों ने अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के जरिये दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। धारावाहिक में मनमोहन तिवारी का किरदार अदा कर रहे हैं रोहिताश गौड़ जिन्होंने अपने अभिनय से घर-घर में पहचान बनाई है। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा, नई दिल्ली से पढ़ाई करके अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा है। उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम गिति और संजीति है, उनके बारे में कहा जाता है कि वो दिखने में किसी हिरोईन से कम नहीं लगती हैं।
बेटी को टीवी पर नहीं देखना चाहते हैं तिवारी जी: मनमोहन तिवारी यानी गौड़ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी बेटी गीति को टीवी सीरियल में नहीं आने की सलाह देते हैं। उनके अनुसार युवा कलाकारों के लिए छोटा पर्दा काफी रिपिटेटिव हो जाता है। पिछले 16 सालों से टीवी का हिस्सा रहे रोहिताश कहते हैं छोटे पर्दे पर कुछ नया करने का स्कोप बेहद कम होता है। इसलिए वो नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटी टीवी पर काम करे।
ये है इच्छा: रोहिताश गौड़ ने बताया कि वो चाहते हैं उनकी बेटी कंटेंट ओरिएंटेड फिल्में करें जिससे उन्हें नया अनुभव मिल सके। उनके मुताबिक फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने का मौका अगर गिति को मिलता है तो उन्हें प्रसन्नता होगी।
नहीं देते हैं कोई ट्रेनिंग: रील लाइफ मनमोहन तिवारी बताते हैं कि वो अपनी बेटी गिति को थियेटर ट्रेनिंग नहीं देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से गिति की स्पॉन्टैनिटी पर गलत असर पड़ेगा। हालांकि, वो अपनी बेटी को समय-समय पर जरूरी टिप्स देते रहते हैं। वो कहते हैं कि गिति को डांस करना बहुत ज्यादा पसंद है, लेकिन पिछले कुछ समय से अभिनय की ओर भी उनकी दिलचस्पी बढ़ी है। रोहिताश कहते हैं कि अपने करियर से उन्होंने जो बात सीखी है वो ये कि किरदार पर फोकस करना चाहिए और यही बात वो अपनी बेटी को भी सिखाते हैं।
क्या करती हैं पत्नी: रोहिताश की पत्नी का नाम रेखा है, वो बतौर कैंसर रिसर्चर काम करती हैं। असल जिंदगी में रेखा काफी सिंपल हैं और कई मौकों पर रोहिताश के साथ नजर आ चुकी हैं।

