Generation Beta: साल 2025 एक शानदार वर्ष रहने वाला है। आप भी सोच रहे होंगे कि अभी तो साल 2024 चल ही रहा है और इसको बीतने में अभी कुछ दिन बचे हैं, ऐसे में 2025 के शानदार होने की बात करना सपने जैसा है। जी नहीं, साल 2025 यह वही साल है, जिसमें जनरेशन चेंज होने वाली है।
जनरेशन बीटा का रहने वाला है साल 2025
दरअसर, 2025 जनरेशन बीटा का रहने वाला है। अब आप सोच रहे होंगे कि कुछ साल पहले Gen Z और अल्फा चल रहा था और अब अचानक यह बदलाव कैसे? दरअसल, साल 2025 से लेकर साल 2039 के बीच जन्म लेने वाले बच्चे बीटा जनरेशन (Beta Generation) के होंगे।
क्या है जनरेशन बीटा: What is Generation Beta?
दरअसल, जनरेशन बीटा 2025 और उसके बाद पैदा होने वाले बच्चों का एक समूह है। इस जनरेशन के बच्चे Gen Z और अल्फा से भी काफी तेज होंगे। वैसे भी अल्पा जनरेशन जैसे-जैसे बड़े हो रहे हैं, उनके बीच तकनीक काफी तेजी से विकसित हो रहा है।
जनरेशन बीटा के लक्षण: Characteristics Of Generation Beta
वहीं, जनरेशन बीटा वालों के बड़े होने तक ये तकनीक और भी एडवांस होगी और जनरेशन बीटा के लिए एआई और डिजिटल कनेक्टिविटी जीवन की अहम हिस्सा में से एक हो सकती है। टेक्नोलॉजी के तेजी से विकसित होने के से सारा काम काफी तेज और उंगलियों पर होगा। कहा जाता है कि नई जनरेशन पुरानी जनरेशन से काफी बेहतर होती है, ऐसे में जनरेशन बीटा नए सोच और तुरंत एक्शन लेने वाले भी हो सकते हैं। हालांकि, उनके बारे में सब कुछ जानना जल्दबाजी हो सकता है, क्योंकि तेजी से दुनिया बदल रही है।
जनरेशन अल्फा से अलग होंगे जनरेशन बीटा के बच्चे
टेक्नोलॉजी का साल होगा
अल्फा जनरेशन के बच्चों ने अपने बचपन से स्मार्टफोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कुछ बेहतरीन को टेक्नोलॉजी को अपनाया है। वहीं, बीटा जनरेशन के बच्चे अल्फा जनरेशन से भी आगे के हो सकते हैं। वह क्वांटम कंप्यूटिंग और मेटावर्स के बीच पल-बढ़ सकते हैं।
Bird of Paradise: किसी रंगीन पक्षी की तरह नजर आता है ये पौधा, जितना खूबसूरत उतना ही लकी