Romantic Places in India for Couples: बैंड-बाजा-बरात का सीजन चल रहा है। शादी-ब्याह के बाद नए नवेले जोड़ों को जरूरत होती है कुछ अकेले पल गुजारने की। जहां वो एक-दूसरे को समझ पाएं और अपने जीवन की यादगार यादें जुटा पाएं। इसलिए आजकल शादी के बाद हनीमून पर जाने का सिलसिला काफी बढ़ गया है।

अगर आपकी भी शादी सर्दियों में होने वाली है और अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक पल गुजारना चाहते हैं तो भारत की कुछ शानदार और सुंदर जगहों पर हनीमून ट्रिप प्लान कर सकते हैं। कम बजट में भी आपको यहां घूमने का शानदार अनुभव मिलेगा। अपनी पसंद के मुताबिक आप अपने लिए परफेक्ट जगह चुनकर बुकिंग करा सकते हैं।

सर्दियों में हनीमून पर जाने के लिए बेस्ट जगहें | Winter honeymoon destinations in India

जम्मू और कश्मीर

सर्दियों में हनीमून पर आप जम्‍मू और कश्‍मीर जा सकते हैं। यहां पार्टनर के साथ सफेद चादर में ब‍िछी चोटियों को देखने का अनुभव ले सकते हैं। यहां आप गुलगर्म, पहलगाम, वैष्‍णो देवी मंदिर, सोनमर्ग, पत्‍नीटॉप जैसी जगहों पर जा सकते हैं।

जैसलमेर

अगर आप बहुत ज्यादा ठंडी जगह नहीं जाना चाहते हैं तो आपको जैसलमेर जाने का प्लान बनाना चाहिए। राजस्थान के जैसलमेर में आप रेगिस्तानी सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां हवेलियां, किलें देख सकते हैं।

ऊटी, तमिलनाडु

अगर आपको हरियाली के बीच यादगार पल बिताने हैं तो आप नीलग‍िरी पहाड़ों के बीच बसे ऊटी जा सकते हैं। आप यहां ऊटी लेक, रोज गार्डन, नीलगिरि माउंटेन रेलवे राइड, कुन्नूर जैसी जगहों पर जा सकते हैं।

दार्जिलिंग, पश्‍चिम बंगाल

अगर आप शादी के बाद अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत नजारे देखने का मन बना रहे हैं तो आप दार्जिलिंग जा सकते हैं। यहां आपको रंगीन नदियों के संगम के साथ चाय के बागान, देवदार के जंगल देखने को मिलेंगे। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी।