खास फंक्शन में खास दिखने के लिए लेडीज की पहली पसंद लहंगा ही होता है। लहंग-चोली का चलन सालों साल पुराना है। तरह-तरह के खूबसूरत एम्ब्रायडरी वर्क के लहंगे पर्सनालिटी में चार-चांद लगाते हैं। फैमिली या फ्रेंड की शादी में खास दिखने के लिए सबसे बेहतरीन आउटफिट है लहंगा स्कर्ट। लहंगा स्कर्ट आज-कल लोगों की खास पसंद में शामिल होता जा रहा है, जिसे चोली के साथ नहीं बल्कि वेस्टर्न शर्ट के साथ पेयर करके पहनने का चलन बढ़ता जा रहा है।
तरह-तरह के डिजाइनर लहंगे, शर्ट के साथ पेयर करके बेहद स्टाइलिश दिखते हैं। बॉलीवुड अदाकारा अक्सर लहंगा स्कर्ट के साथ शर्ट को पेयर करके पहनती हैं। लहंगा के साथ शर्ट को पेयर करके आप बारात से लेकर रिसेप्शन तक में पहन कर खास दिख सकती है। लहंगा स्कर्ट के साथ शर्ट का फैशन लोगों को खासा भा रहा है। लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइनर तरह-तरह के स्टाइलिश लहंगा स्कर्ट पेयर कर रहे हैं। आप भी फैमिली या फ्रैंड की शादी अटेंड करना चाहती हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप लहंगा स्कर्ट के साथ कैसे शर्ट को पेयर करके पहन सकती हैं।
रात की पार्टी में आप सफेद शर्ट के साथ कलरफुल लेहंगा स्कर्ट पेयर करें: आप रात में पार्टी अटेंड करना चाहती हैं तो कलरफुल लहंगा के साथ सफेद सिल्क की शर्ट को पेयर करके पहन सकती है। बॉलीवुड अदाकारा अक्सर पार्टी में प्रिंटेड हैवी वर्क लहंग स्कर्ट के साथ प्लेट सिल्क की शर्ट पहनती है। लहंगा स्कर्ट आप अपनी च्वाइस के मुताबिक हैवी वर्क और लाइट एम्ब्रायडरी वर्क में खरीद सकती हैं।
लहंगा स्कर्ट भी हैं बेहद खास: इंडोवेस्टर्न टाइप इस आउटफिट में बहुत ही फ्यूजन लुक आता है। इसे पहनकर बेहद मॉर्डन लुक आता है। लहंगा स्कर्ट में बनारसी कपड़े पर एम्ब्रोडरी वर्क के लहंगे बेहद खास और स्टाइलिश दिखते हैं जिसे आप पार्टी से लेकर शादी और रिसेप्शन तक में ट्राई कर सकती हैं। तरह-तरह के डिजाइनर लहंगा स्कर्ट पार्टी में सबका ध्यान आपकी ओर खीचेंगे।
ब्रोकेट के लहंगा के साथ सिल्क की शर्ट करें पेयर: अगर आप नॉर्मल क्रॉप टॉप लहंगा से बोर हो गई है और शादी में कुछ खास दिखना चाहती हैं तो आप ब्रोकेट के लहंगा के साथ सिल्क की प्लेन फेब्रिक्स से तैयार शर्ट को पेयर करें। याद रखें शर्ट अगर स्टिच करा रही हैं तो उसकी स्लीव फुल स्लीव रखें। आपके बजट के मुताबिक यह ड्रेस आपको पार्टी में खास बनाएगी। लहंगा के लिए आप प्रिंटिड लहंगा, साटन का लहंग या फिर ब्रोकिट का लहंगा पहन सकती है।
दुपट्टा स्किप करें: इस आउट फिट पर आप दुपट्टे को स्किप कर दें उसकी जगह आप गले में नेकलेस या फिर रानी हार पहने। रानी हार आपके आउटफिट को कंप्लीट लुक देगा। यंगस्टर्स के लिए यह आउटफिट बेहतरीन ऑप्शन है। इस आउट फिट के साथ आप सिल्वर ज्वैलरी भी ट्राई कर सकती है। अगर आप सेलिब्रेटी लुक को ट्राई करना चाहती हैं तो आप शादी में इस इंडो वेस्टर्न लुक को अपना सकती है।