How To Dry Shoes Fast At Home: सर्दी के मौसम में कपड़ा धोना काफी मुश्किल का काम होता है। कई दिनों तक धूप नहीं निकलने के कारण कपड़े जल्दी नहीं सूखते हैं। हालांकि, कई बार कपड़े सुख भी जाते है तो जूते को सूखने में एक सप्ताह का समय भी लग जाता है। ऐसे में हम इस लेख में सर्दी के मौसम में जूते को सुखाने के बारे में बताएंगे। इसकी मदद से आप अपने जूते को घर पर ही आसानी से धो कर सुखा सकते हैं।  

अखबार से जूते कैसे सुखाएं?

सर्दी के मौसम में गीले जूते को सुखाने के लिए आप न्यूज पेपर यानी अखबार की मदद ले सकते हैं। आप इसके लिए सबसे पहले जूतों के इनसोल्स को बाहर निकालें और उसको सुखने के लिए बाहर रख दें। अब आप इनसोल्स के निकालने के बाद उसके स्थान पर अखबार को भर दें। अब आप जूते के बाहर भी अखबार को लपेटें। आप इसको रबर बैंड की मदद से अच्छे से टाइट भी कर सकते हैं। अब आप इसको पंखे के नीचे रख दें। इससे जूता आसानी से और जल्दी सुख जाएगा।

चावल का करें उपयोग

सर्दी के मौसम में जूते को सुखाने के लिए आप चावल का भी प्रयोग कर सकते हैं। चावल पानी को सोखता है, जो जूते को भी जल्दी सुखाने में मदद कर सकता है। आप इसके लिए सबसे पहले जूते को सही से क्लीन कर लीजिए। अब आप एक कंटेनर में चावल को भर दीजिए और उसके अंदर जूते को डालकर बंद कर दीजिए। इस तरीके से आप आसानी से अपने जूते को ड्राई कर सकते हैं।

हीटर या ब्लोअर से कैसे सुखाएं जूते

जूते को सुखाने के लिए आप हीटर या ब्लोअर का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप जूते को हीटर के पास रख दें। कुछ ही देर में आपका जूता सुख जाता है। आप ब्लोअर की मदद से भी इसको सुखा सकते हैं।