Best time to apply rose water: सदियों से गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन केयर के तौर पर किया जा रहा है। इसे लगाने से न केवल स्किन में ताजगी महसूस होती है बल्कि त्वचा को पर्याप्त नमी भी मिलती है। बहुत सारे लोग गुलाब जल को प्राकृतिक टोनर की तरह यूज करते हैं। गर्मियों में इसे लगाने से स्किन की जलन शांत होती है और ठंडक महसूस होती है। इसे दिन में कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन क्या आपको चेहरे पर गुलाब जल लगाने का सही समय पता है, अगर नहीं तो आइए जानते हैं इसके बारे में।
चेहरे पर गुलाब जल लगाने के फायदे
सेंसिटिव स्किन को मिलती ठंडक
जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव होती है उन्हें गर्मियों में गुलाब जल लगाना चाहिए। इसे लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है। इसके साथ ही रेडनेस और जलन दूर होती है।
ऑयली करे कंट्रोल
ऑयली स्किन वालों के लिए भी ये काफी फायदेमंद है। इसे लगाने से चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल कम होता है।
ड्राई स्किन को मिले नमी
ड्राई स्किन वाले लोग जब गुलाब जल लगाते हैं तो उनके चेहरे को इससे नमी मिलती है। साथ ही चेहरे पर हाइड्रेशन बढ़ता है।
चेहरे पर गुलाब जल लगाने का बेस्ट टाइम
गुलाब जल का इस्तेमाल आप क्लींजर, टोनर, फेस मास्क या मेकअप रिमूवर के रूप में कर सकते हैं। अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं या फिर पिग्मेंटेशन की समस्या है तो आपको रात में सोने से पहले गुलाब जल लगाना चाहिए। इसे लगाने के लिए आप कॉटन बॉल लें उसमें गुलाब जल लगाकर पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे सीधे चेहरे पर स्प्रे भी कर सकती हैं।
सुबह चेहरे पर कैसे लगाएं गुलाब जल?
आप चाहें तो सुबह गुलाब जल की मदद से चेहरे की क्लिंजिंग कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर जमा गंदगी हट जाएगी। आप चेहरे पर इसे करीब 15 मिनट लगा रहने दें। उसके बाद पानी से धो लें।