Best oil for Facial Massage: बढ़ती उम्र, सही खानपान न करने और शरीर में पोषण तत्व कम होने की वजह से अक्सर लोगों के चेहरे पर झुर्रियां या फाइन लाइन्स आने लगती हैं। इसे छुपाने के लिए कुछ लोग मेकअप का सहारा लेते हैं वहीं कुछ लोग इनसे निजात पाने के लिए महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट या ट्रीटमेंट लेना शुरू कर देते हैं। लेकिन अगर आप शुरुआती दिनों में ही कुछ घरेलू उपायों को अपनाना शुरू कर देंगे तो झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम किया जा सकता है। बस इन तरीकों को आपको रोजाना अपनाना है क्योंकि इनका असर दिखने में कुछ समय लग सकता है। अगर आप जल्दी बूढ़ा नहीं दिखना चाहते हैं तो आपको घर पर फेशियल मसाज जरूरी करनी चाहिए।
रोजहिप ऑयल (Rosehip Oil)
इस ऑयल को स्किन के लिए वरदान माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन A, C और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। यह स्किन के लिए टोनर की तरह काम करता है। इतना ही नहीं इसे लगाने से न केवल झुर्रियों और फाइन लाइन्स कम होती हैं बल्कि स्किन के दाग धब्बे भी कम होते हैं।
नारियल का तेल (Coconut Oil)
झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए आप नारियल तेल से भी चेहरे की मसाज कर सकते हैं। ऑयली स्किन वालों का इसका इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना चाहिए। लेकिन अगर आपकी स्किन नॉर्मल है तो आप इसका यूज कर सकते हैं। खासतौर पर ड्राई स्किन वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
बादाम का तेल (Almond Oil)
चेहरे पर उम्र के असर को धीमा करने के लिए आप बादाम के तेल से मसाज कर सकते हैं। क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन E होते हैं। इसे लगाने से चेहरे पर महीन रेखाएं और झुर्रियां कम होती हैं। इसके साथ ही चेहरा चमकदार दिखता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।